(देवरीकलाँ) देवरी थाना अंतर्गत देवरी रहली मार्ग पर ग्राम डोंगरसलैया के निकट मोड़ पर बुधवार सुबह 10 बजे गन्ने की राख से भरा टैंकर पलटने से उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि वाहन की केबिन में फंसने से 2 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हे 2 घंटे की भारी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। उनकी गंभीर हालत के चलते उन्हे जिला चिकित्सालय रिफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त 20 पहिये वाला टैंकर क्रमांक एमपी 13 जेडसी 8178 गाडरवारा से गन्ने की राख भरकर दमोह सीमेंट फेक्ट्री के लिए रवाना हुआ था परंतु देवरी रहली मार्ग पर ग्राम डोंगरसलैया के निकट मोड़ पर अनियंत्रित होकर सड़क से खेत में पलट गया। भारी भरकम टैंकर के पलटने के कारण उसमें सवार मोहित पिता मूलचन्द्र पटैल 24 वर्ष निवासी हिन्नाई कमरी थाना दमोह देहात की मौत हो गई एवं वाहन की कैबिन में बैठे छत्रपाल पिता नरेन्द्र पटैल 24 वर्ष निवासी ग्राम कैथोरा थाना बटियागढ़ जिला दमोह एवं रवि पिता कल्लू यादव 27 वर्ष जबलपुर नाका दमोह वाहन में बुरी तरह से फंसकर घायल हो गये।
केसली पुलिस ने पकड़े पेशेवर बाइक चोर, जंगल में छिपाकर रखी 23 मोटर बाइक बरामद
ग्रामीणों ने केबिन तोड़कर घायलों को निकाला
20 पहिया टैंकर के पलटने के कारण उसकी केबिन में सवार चालक एवं क्लीनर बुरी तरह से फंस गये जिनकी चीख पुकार सुनकर एकत्र हुए ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद लोहे के सरिये से केबिन तोड़कर उन्हे बाहर निकाला। ग्रामीणों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद डोंगरसलैया ग्राम के निवासी रितुराज चौहान ने ग्रामीणों को एकत्र किया और लगभग 2 घंटे तक मशक्कत की जिसके बाद सरिये से वाहन की केबिन तोड़कर घायलों को बाहर निकालकर उनकी जान बचाई। घटना की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गये और जेसीबी एवं हाइड्रा की मदद ली गई।
2 गंभीर जिला चिकित्सालय रिफर
ग्रामीणों की सूचना के बाद पहुँची देवरी थाने की डॉयल 100 के चालक सतीष श्रीवास्तव एवं सैनिक कोदूलाल ने घटना की जानकारी अधिकारियों तक पहुँचाई एवं मार्ग पर यातायात बहाल कर वाहन में फंसे घायलों को निकालने में मदद की। सूचना के बाद पहुँची 108 सेवा ऐम्बूलेंस के जरिये घटना के घायल छत्रपाल पटैल 21 वर्ष, रवि यादव 28 वर्ष को देवरी सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में भर्ती कराया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर चोटों के चलते उन्हे जिला चिकित्सालय रिफर किया गया है।
सागर के सिविल लाईन इलाके में माँ और 2 मासूम बेटियों की जघन्य हत्या
गौरझामर पुलिस के हत्थे चढ़े लुटेरे दंपति, बंटी बबली बनकर दिया कई वारदातों को अंजाम
Leave a Reply