(बुन्देली बाबू) मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के सागर गृह नगर में प्रथम आगमन उनके समर्थको एवं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बुंदेली परंपरा के साथ आगवानी कर भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर पूरा सागर शहर गोविंदमय दिखा और हर तरफ स्वागत द्वार, बेनर समर्थकों का तांता लगा रहा।
इस अवसर पर सांसद श्री राज बहादुर सिंह, पूर्व मंत्री एवं खुरई विधायक श्री भूपेंद्र सिंह, विधायक श्री शैलेंद्र जैन, नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया, बंडा विधायक श्री वीरेंद्र सिंह लोधी, श्री राजेंद्र सिंह मोकलपुर, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, श्री गौरव सिरोठिया, डॉ. सुशील तिवारी, पूर्व मंत्री श्री नारायण प्रसाद कबीर पंथी, डॉ. अनिल तिवारी, श्री लक्ष्मण सिंह, श्री श्याम तिवारी, पूर्व महापौर श्री अभय दरे, श्रीमती प्रतिभा चौबे, सुश्री मेघा दुबे, प्रमोद यादव सहित अन्य जन प्रतिनिधी एवं जन समुदाय मौजूद था।
मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत के सागर गृह नगर में प्रथम आगमन पर आज सागर की सरहदी सीमा बागरोद चौराहे से सागर तक लगातार स्वागत किया गया एवं आतिशबाजी भी की गई। श्री राजपूत के स्वागत में जहां जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए गए थे वहीं जगह-जगह बुंदेली बाध्य यंत्रों के माध्यम से स्वागत किया जा रहा था।
कैबिनेट मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत का सागर के प्रथम नगर आगमन पर मोती नगर चौराहे पर भव्य स्वागत किया गया एवं वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों सहित जैन समुदाय ने ढोल धमाका के साथ स्वागत किया। मोती नगर चौराहे से बड़ा बाजार तीन बत्ती गौर मूर्ति होते हुए कटरा चौकी के पास रैली सभा स्थल के लिए रवाना हुईं।
Leave a Reply