दमोह में कुण्डलपुर रोड पर गिट्टी से भरे डंफर ने बाइक सवार युवको को कुचला

हिण्डोरिया थाने का मामला, 2 बाइको पर सवार 3 युवको की मौत डंफर चालक फरार

A dumper filled with ballast crushed youth riding a bike on Kundalpur Road in Damoh.
A dumper filled with ballast crushed youth riding a bike on Kundalpur Road in Damoh.

(बुन्देली बाबू) दमोह जिले के हिंडोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कुण्डपुर मार्ग पर सोमवार दोपहर भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक गिट्टी से भरे तेज रप्तार अनियंत्रित डंपर ने दो बाइकों टक्कर मार दी जिससे जिससे उन पर सवार 3 युवको की डंफर की चपेट में आने के कारण घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद डंपर पुलिया से नीचे पलट गया। दुर्घटना में डंफर की चपेट में आने के कारण 2 वाहनों के परखच्चे उड़ गये एवं सवार युवकों के शव क्षत विक्षित हो गये। घटना के बाद डंफर चालक मौके से फरार हो गया।

घटना हिंडोरिया के ताज पुलिया की है। घटना के बाद डंपर चालक का पता नहीं चल पाया हिंडोरिया थाना प्रभारी अमित गौतम मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया।

गिट्टी भरकर जा रहा था डंपर
जानकारी के अनुसार डंपर क्रमांक आरजे 44 जीए 1018 गिट्टी भरकर दमोह से हिंडोरिया जा रहा था।हिंडोरिया के ताज पुलिया के समीप दो बाइक पर तीन लोग सवार होकर आ रहे थे। इसी दौरान डंपर चालक ने दोनों बाइक सवारों को सीधी टक्कर मार दी और डंपर तेज गति में होने के कारण टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे पलट गया। इस घटना में बाइक के टुकड़े-टुकड़े हो गए तो वहीं शव भी कई हिस्सों में बट गए। तत्काल ही स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर एकित्रत हो गई और हिंडोरिया पुलिस को सूचित किया गया।

तीनों मृतकों की हुई पहचान
डंपर की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई है इनमें कपिल पिता बलीराम अहिरवार 35 निवासी हिंडोरिया वार्ड क्रमांक 11, दूसरी बाइक पर सवार अनिमेष मिश्रा 20 निवासी निमरमुंडा और वंश मिश्रा 16 निवासी निमरमुंडा के रूप में हुई है। पहले केवल कपिल की पहचान हो पाई थी क्योंकि बाकी दोनों शव क्ष‍त-विक्षत हो चुके थे और उन्हें पहचानना मुश्किल था। घटना के बाद डंपर चालक फरार है उसका कहीं कोई सुराग नहीं लग पाया। हिंडोरिया थाना प्रभारी अमित गौतम ने बताया कि तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और डंपर चालक की तलाश की जा रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*