सागर में ऐलीवेटेड काॅरीडोर से युवती ने तालाब में छलांग लगाई, लोगो ने जान बचाई

घटना के कारण अज्ञात, गोपालगंज पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया

Girl jumped into pond from elevated corridor in Sagar, people saved her life
Girl jumped into pond from elevated corridor in Sagar, people saved her life

(बुन्देली बाबू सागर ) सागर में सोमवार सुबह सरकारी बस स्टेण्ड के सामने लाखा बंजारा तालाब में बनाये गये ऐलीवेटेड काॅरीडोर से एक अज्ञात युवती ने अचानक तालाब में छलांग लगा दी। वाकये को देख रहे लोगो ने तत्काल बचाव कार्य करते हुए युवती को तालाब से सुरक्षित बाहर निकाला। युवती द्वारा ऐसा क्यो किया गया इसके कारण अज्ञात है मामले में थाना पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर संज्ञान में लिया गया है। युवती को उसके परिजन घर ले गये है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सागर के हरिसिंह गौर बस स्टेण्ड पर सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब लोगो ने एक युवती को सामने लाखा बंजारा तालाब में हाल ही में बनाये गये ऐलीवेटेड काॅरीडोर से तालाब में छलांग लगा दी। घटना देख रहे कई लोग एक साथ युवती को बचाने दौड़े तो पाया कि कूंदने के बाद युवती तालाब के पानी में जलकुंभी होने के कारण उसमें फंसी हुई थी।

यह देखकर भीड़ से कुछ लोगों ने तालाब में उतरकर युवती को बाहर निकाला जिसके बाद पूरी तरह सुरक्षित और स्वस्थ बताई गई है। युवती शहर के पंतनगर इलाके की निवासी बताई गई है। परंतु उसके द्वारा ऐसा क्यो किया गया इसके कारणों का पता नही चल सका है।

दमोह के सराफा मार्केट में ज्वेलरी दुकान का ताला तोड़कर लाखों के गहनों की चोरी

पुलिस ने प्रकरण संज्ञान में लिया
घटना के बाद घटनास्थल में बड़ी संख्या में एकत्र हो गये, घटना की सूचना मिलने के बाद गोपालगंज थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और युवती के परिजनों को वाकये की सूचना दी जिसके बाद वह आये और युवती को अपने साथ ले गये। मामले में पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया है।

पूर्व में युवक ने की थी आत्महत्या
सागर के लाखा बंजारा तालाब में बनाये गये ऐलीवेटेड काॅरीडोर से छलांग लगाये जाने का यह पहला मामला नही है। इससे पूर्व लगभग 2 माह पहले इसी काॅरीडोर से युवक ने तालाब के पानी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस घटना के बाद शहर में हड़कंप व्याप्त है।

दमोह में कुण्डलपुर रोड पर गिट्टी से भरे डंफर ने बाइक सवार युवको को कुचला

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*