(देवरी) राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सभी महाविद्यालयों में चल रहे पांच दिवसीय कार्यक्रम के तहत् बीकेपी कालेज देवरी में रामराज्य की अवधारणा पर आधारित भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ विजय कुमार द्विवेदी ने प्रभु श्री राम के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को राम राज्य की संकल्पना साकार करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम प्रभारी शिवम शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि रामराज्य सिर्फ भाषणों से नहीं बल्कि प्रभु श्री राम के आदर्शों को अपने जीवन में उतार कर समाज में समरसता लाने से आएगा। राम ने स्वयं वन जाकर अनेक शोषितों का कल्याण किया था तो सत्ता जब पैदल चल कर समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे तभी वह रामराज्य है।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कुंजीलाल तिवारी की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
छात्र छात्राओं ने उत्साह पूर्वक सहभागिता करते हुए रामराज्य की अवधारणा पर विचार व्यक्त किए। जिससे सारा परिसर राममय हो गया। श्री संतोष तिवारी ने कहा कि नई पीढ़ी को धर्म से जुड़ता देखना एक सुखद अनुभूति है। भाषण प्रतियोगिता में प्राची राजपूत प्रथम, पीहू नेमा द्वितीय एवं आकांक्षा राजपूत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मंच संचालन श्री शिवम् शर्मा ने एवं आभार अंजू पाठक ने माना। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टॉफ के साथ बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में अध्यक्ष एवं पार्षदों ने की मंदिरों की साफ सफाई
Leave a Reply