गंगा जमना स्कूल संचालकों पर लवजिहाद फंडिग के आरोप सीएम ने दिये जांच के आदेश

प्रदेश और बाहर फैला करोड़ों का व्यापार अवैध कब्जे का भी आरोप

CM orders probe into allegations of love jihad funding on Ganga Jamna school operators
CM orders probe into allegations of love jihad funding on Ganga Jamna school operators

(बुन्देली डेस्क) विगत एक पखवाड़े से नित नये घटनाक्रमों को लेकर सुर्खियों आये दमोह के गंगा जमना स्कूल में अब शिक्षकों के धर्मांतरण और संचालकों के खिलाफ लव जिहादियों को फंडिंग के आरोप लगे है। मामले की शिकायत मिलने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

सीएम ने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को जांच के आदेश दिए है। गंगा जमुना स्कूल के संचालक के कई कारोबार की जानकारी मिली है। जिसकी आड़ में अवैध गतिविधियों को संचालित करने की शिकायत सामने आई है।

बीड़ी, कपड़ा, हार्डवेयर समेत कई कारोबार
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को गंगा जमना स्कूल के संचालकों के खिलाफ गंभीर शिकायतें मिली हैं। इसमें स्कूल के अलावा उनके कई कारोबार की जानकारी मिली है। स्कूल संचालकों की बीड़ी कंपनी गंगा जमना और 352 है। तेंदूपत्ता का काम, भोपाल में कपड़े का कारखाना, हार्डवेयर का काम, रेत खनन कारोबार का भी पता चला है।

शहर के पास 300 एकड़ जमीन, कई शहरों में फ्लैट
स्कूल संचालकों के करीब 1800 एकड़ इलाके में भूमाफिया के रूप में सक्रिय होने और शहर के पास 300 एकड़ जमीन के साथ ही बड़े स्तर पर जिहादी भूमाफियाओं के लिए फंडिंग करने की शिकायत मिली है। इसके अलावा पेट्रोल पंप, धर्मकांटा, दाल मिल, जिसकी दाल सऊदी अरब और यूएई तक सप्लाई होती है।

वहीं, दिल्ली, भोपाल, जबलपुर, बेंगलुरु, हैदराबाद शहरों में कई फ्लैट, ऑफिस और मकान होने की भी जानकारी मिली है। शिकायत में स्कूल संचालक के कई जिहादी तत्वों को लव जिहाद में फंडिंग कर उनको अजमेर और अन्य जगहों पर शिफ्ट करने का मामला भी सामने आया है। अब इन सब बिंदुओं पर सीएम ने जांच करने के निर्देश दिए हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*