राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का मणिपुर के खोंगजोम से आगाज

देश के 12 राज्यो से होकर 6713 किलोमीटर दूरी तय करेगी, मुंबई में होगा समापन

Rahul Gandhi's Bharat Jodo Nyay Yatra begins from Khongjom, Manipur
Rahul Gandhi's Bharat Jodo Nyay Yatra begins from Khongjom, Manipur

(बुन्देली बाबू ) आर्थिक, सामाजिक एवं राजनैतिक न्याय के मुद्दे को लेकर राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मणिपुर के थोबल जिले के खोंगजोम से आरंभ हो गई है। मणिपुर के खोंगजोम स्थित युद्ध स्मारक पर पुष्पांजली के साथ आरंभ हुई यह यात्रा 15 राज्यों से होकर 6713 किलोमीटर का सफर तय कर 25 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी।

इस यात्रा के अगुवा कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार को कांग्रेस नेताओं के साथ इंफाल पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। इसके उपरांत वह थोबल जिले के खोंगजोम पहुँचे जहाँ उन्होने 1891 ऐंग्लो-मणिपुर युद्ध में शहीद हुए मणिपुर के वीरो की यादगार वॉर मेमोरियल का दौरा किया है। एवं स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजली दी। इस अवसर पर उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सचिन पायलट, दिग्विजय सिंह, केसी वेणुगोपाल, अशोक गहलोत, रणदीप सिंह सुरजेवाला सहित, सलमान खुर्शीद अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता उपस्थित थे।

यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में 8 महीने से हिंसाग्रस्त मणिपुर में मारे गये लोगो को मौन रखकर श्रद्धांजली अर्पित की गई। अपने उद्बोधन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राहुल गांधी जी पहले श्भारत जोड़ो यात्राश् में कन्याकुमारी से कश्मीर तक चले। इस यात्रा में गरीबों, महिलाओं, बच्चों, पत्रकारों, छोटे व्यापारियों से मिले। आज फिर से वे मणिपुर से मुंबई तक श्भारत जोड़ो न्याय यात्राश् निकाल रहे हैं। इसीलिए सभी लोग उनके साथ खड़े होकर ताकत दिखाएं, ऐसी मेरी आशा है। इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा राहुल गांधी को को राष्ट्रीय ध्वज देकर श्भारत जोड़ो न्याय यात्राश् का शुभारंभ किया। यह ध्वज मणिपुर से मुंबई तक 6700 किलोमीटर लंबी यात्रा के साथ रहेगा।

यात्रा को लेकर सामने आई प्रतिक्रियाऐं
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि यात्रा का सफल या असफल होना अलग बात है, यह एक वैचारिक लड़ाई है. उन्होंने कहा, ष्मकर संक्रांति के पवित्र अवसर पर न्याय के लिए मणिपुर से यह यात्रा शुरू हो रही है. कांग्रेस पार्टी की विचारधारा ही देश को बचा सकती है. इस यात्रा का चुनाव और चुनाव में जीत-हार से कोई लेना-देना नहीं है.

बीजेपी सांसद के लक्ष्मण ने कहा, ष्राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज मणिपुर से शुरू हो रही है. यात्रा उनके स्वास्थ्य के लिए अच्छी है लेकिन वे किसके लिए श्न्यायश् मांग रहे हैं? पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में तेजी से विकास हो रहा है. वे इसे बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं. देश की 140 करोड़ आबादी पीएम मोदी के साथ है. उन्हें (कांग्रेस) लोकतांत्रिक तरीके से खारिज कर दिया गया. वे सत्ता में वापस आने के लिए यह यात्रा कर रहे हैं लेकिन यह राजनीति है और कुछ नहीं.श्श्

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ष्बीजेपी ने मणिपुर से भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत को रोकने की हर कोशिश की. उन्होंने इंफाल के पैलेस मैदान में होने वाली रैली के लिए अनुमति न देने समेत कई तरह की ओछी हरकतें की. लेकिन यात्रा में बाधा डालने के उनके तमाम प्रयासों के बावजूद आझ रैली शुरू होने से काफ़ी पहले ही खोंगजोम का न्याय मैदान पूरी तरह से भर गया है!ष्

कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा, “यह एक ऐतिहासिक यात्रा है और मणिपुर से एक संदेश जाएगा कि जिस मणिपुर में हिंसा हो रही है, वहां राहुल गांधी शांति, प्रेम और भाईचारे का संदेश लेकर आए हैं. न्याय यात्रा लोगों को न्याय दिलाने के लिए है.”

यात्रा में शामिल हुए बसपा के निलंबित सांसद
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) से निलंबित लोकसभा सांसद दानिश अली कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में भाग लेने के लिए मणिपुर पहुंचे. उन्होंने कहा, ष्कांग्रेस यात्रा में शामिल होने का फैसला किया क्योंकि मुझे लगता है कि अगर मैं एकता, न्याय के लिए सबसे बड़े अभियान में शामिल नहीं हुआ तो मैं राजनेता के रूप में अपने कर्तव्य में असफल हो जाऊंगा.ष्

कांग्रेस नेता ने ही उठाये महूर्त पर सवाल
कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के महूर्त पर सवाल उठाकर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपनी पार्टी को कठघरे में लाने का प्रयास किया। उन्होने कहा, कि जो पार्टी नेता राम मंदिर के मुहूर्त पर सवाल उठा रहे थे और उसका विश्लेषण कर रहे थे, उन्हें कम से कम यह तो पता होना चाहिए था कि शास्त्रों के अनुसार, पंचक शुरू हो गया है और यह 18 जनवरी तक चलेगा. पंचक के इन पांच दिनों में कोई भी शुभ काम शुरू नहीं किया जाता है और इसी दौरान ये यात्रा शुरू की जा रही है. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वह इस यात्रा और राहुल गांधी को अपना आशीर्वाद दें।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*