(देवरीकलाँ) विगत रविवार को देवरी थाना पुलिस ने थाना अंतर्गत अनंतपुरा मुड़ेरी मार्ग पर मोटर साईकिल पर अवैध शराब का परिवहन कर बेचने के लिए आई जा रही 7 पेटी अवैध शराब के साथ 2 युवकों गिरप्तार किया है। मामले में आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना प्राप्त हुई कि अवैध शराब तस्करी कर मोटर साईकिल के जरिये थाना क्षेत्र में लाई जा रही है। मामले में थाना पुलिस द्वारा थाना अंतर्गत अनंतपुरा से मुड़ेरी मार्ग पर अनंतपुरा की ओर से आ रही मोटर साईकिल को रोककर कर तलाशी ली गई।
36 वर्षीय युवक का शव कुंए में मिला गिरकर डूबने की आशंका
जिसमें मोटर साईकिल पर रखकर लाई जा रही एक सफेद बोरी से खाकी रंग की 7 पेटियों से अवैध लाल मसाला शराब जब्त की गई है। मामले बाईक चालक हरकत पिता साबिर खान 28 वर्ष निवासी सुना बीजागौर कंकनटोला एवं बाइक सवार रूपेश पिता भवानी साहू 26 वर्ष निवासी चांदपुर थाना रहली के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरप्तार किया गया है। पुलिस द्वारा बरामद की गई शराब की कीमत लगभग 42 हजार रूपयेबताई गई है।
बेचने के लिए लाई जा रही थी शराब
पुलिस के मुताबिक आरोपियों द्वारा उक्त शराब अन्य स्थानों से थाना क्षेत्र में बेचने के लिए लाई जा रही थी।
युवक की जघन्य हत्या कर साक्ष्य छुपाने मामले में दो सगे भाईयों को अजीवन कारावास
Leave a Reply