(बुन्देली बाबू) सागर के शाहगढ़ थाना अंतर्गत हीरापुर के समीप दमोह रोड पर क्रूड ऑइल से भरा टैंकर पलट गया। टैंकर के सड़क से नीचं खाई में पटने के कारण उसमें लीकेज हो गया जिससेऑइल बहने लगा। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के गांवों के लोग मौके पर पहुंचे और ऑइल की लूट मच गई। लोग कुप्पी, बाल्टियों और बर्तनों में ऑइल भरकर ले गए। घटनाक्रम की सूचना पर पुलिस पहुंची और लोगों को टैंकर के पास से हटाया गया, साथ ही पुलिस द्वारा उक्त क्रूड ऑयल को नष्ट कराया गया ह ताकि सड़क पर फिसलन खत्म हो यातायात सुचारू हो।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त क्रूड ऑइल से भरा 14 चक्का टैंकर बिलासपुर से कानपुर की ओर जा रहा था जो अनियंत्रित होकर सड़क की पटरी से नीचे पलट गया। हादसे में ड्राइवर-कंडक्टर को मामूली चोटे आई हैं। सड़क किनारे टैंकर पलटने की जानकारी ग्रामीणों को जैसे ही होने लगी तो ग्रामीण डिब्बे बाल्टी साइकिल पर टांग कर क्रूड आयल भरने के लिए पहुंच गए और क्रूड ऑयल भरने के लिए ग्रामीणों में होड़ लग गई। ग्रामीण क्रूड आयल भरने के लिए जल्दबाजी कर रहे थे। हादसे की सूचना पुलिस को लगी और पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को वहां से हटाया।
पुलिस ने पोकलेन मशीन बुलवाकर तेल को नष्ट करवाया। क्रूड ऑयल से भरा टैंकर बिलासपुर से कानपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान अनियंत्रित होकर दमोह रोड पर हीरापुर के पास घाटी पर अचानक पलट गया। टैंकर पलटते ही उसमें से तेल लीकेज होने लगा और सड़क पर फैल गया, जिससे वाहनों में फिसलन न हो इसके लिए मिट्टी और रेत डलवाई गई। ताकि हादसा न हो सके, टैंकर में करीब 34 टन क्रूड ऑयल यानी कच्चा तेल भरा हुआ था, जो बिलासपुर से कानपुर जा रहा था। तेल रिफाइनरी के लिए कानपुर फैक्ट्री ले जाना था। घटना के बाद लीकेज होने से मिल खेतों में बह गया कच्चा तेल था। इसे डायरेक्ट इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। फैक्ट्री में अशुद्धियों को दूर और रिफाइन करने समेत अन्य प्रक्रिया से गुजरने के बाद इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
Leave a Reply