राजधानी भोपाल में आवारा कुत्तो का आतंक, एक दिन में 41 लोगो को काटा

नगरनिगम की कार्यप्रणाली से लोगो में नाराजगी, एक बच्चे की हो चुकी है मौत

Terror of stray dogs in the capital Bhopal, bitten 41 people in one day.
Terror of stray dogs in the capital Bhopal, bitten 41 people in one day.

(बुन्देली डेस्क) आवारा कुत्तों के हमले इन दिनो चिंता का सबब बन चुके है, विगत दिनों देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोयडा में कुत्तों के हमलों के कई मामले सामने आये, अब मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इन दिनों आवारा कुत्तो ने परेशानी खड़ी कर दी है। बीते मंगलवार को भोपाल में एक दिन में ही कुत्ते के काटने के 41 प्रकरण दर्ज हुए जिसके चलते अस्पतालों में घायलों की भीड़ देखी गई। मामले को लेकर नागरिकों के खासा आक्रोश है। बीते एक माह में राजधानी में लगभग 400 घटनाये सामने आई है जिसमें एक मासूम बच्चे की मौत का मामला भी शामिल है। डॉग बाइट की इन घटनाओं को लेकर लोगो में नगरनिगम के प्रति जमकर आक्रोश है।

भोपाल नगर निगम के ओल्ड सिटी एवं न्यू भोपाल दोनो इलाके में बड़ी संख्या में आवारा कुत्ते विचरण करते रहते है जो राह चलते लोगों को निशाना बनाते हैं। जिसमें सबसे ज्यादा उनके शिकार बच्चे होते हैं। इन आवारा कुत्तों के खिलाफ नगर निगम द्वारा मुहिम शुरू की गई थी परंतु वह राजनीति का शिकार हो गई। नगरनिगम का कहना है कि पेट लवर्स इस अभियान को सफल नहीं होने दे रहे है।

राजधानी में बीते मंगलवार को 41 लोगों को कुत्तों ने काटा है। जिला चिकित्सालय जेपी हॉस्पिटल में रेबीज का टीका लगवाने वालों की भीड़ लगी हुई है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बावजूद नगर निगम की टीम आवारा कुत्तों पर कंट्रोल करने में नाकाम साबित हो रही है। दूसरी तरफ कुछ पशु प्रेमी कुत्तों के टीकाकरण कार्यक्रम में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं।

जनवरी में सामने आई बढ़ी घटनाये
9 जनवरी को प्रेस कॉम्प्लेक्स में एक कुत्ते ने डेढ़ घंटे में 21 लोगों पर हमला किया।
10 जनवरी को मिनाल रेजिडेंसी गेट नंबर 5 पर 7 साल के मासूम बच्चों को कुत्तों ने काट-काटकर मार डाला।
11 जनवरी को राजीव नगर कॉलोनी अयोध्या बाईपास पर 3 साल के बच्चे को कुत्ते ने काट लिया।
15 जनवरी को एक मासूम बच्चों सहित कुल चार लोगों को कुत्तों ने काटा।
16 जनवरी को पूरे भोपाल में 41 लोगों को कुत्तों ने काटा।

आंकड़े बताते है कि नगर निगम इलाके में बीते दिनो में 320 लोगों को कुत्तों द्वारा काटे जाने की शिकायतें सामने आई है। राजधानी में 10 जनवरी को सामने आई एक दर्दनाक घटना में सात माह के एक मासूम को कुत्तों ने नोंच-नोंचकर मार डाला था, उसके बाद से ही आवारा कुत्तों द्वारा काटने के मामले सामने आ रहे हैं। उसके बाद से लगातार शिकायतें बढ़ रही है। घटना के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सक्रिय हुए जिला कलेक्टर भी कुछ खास नही कर पाये जिसके चलते अब घटनाये लगातार बढ़ रही है।

महापौर पर बिफरी नेता प्रतिपक्ष
नगर निगम भोपाल की नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी ने कहा कि महापौर श्रीमती मालती राय अपना कर्तव्य निभाने में नाकाम साबित हो रही है। उन्होने महापौर को तलाशने के लिए 1100 रुपए का इनाम घोषित किया है। उनका कहना है कि आवारा कुत्तों का आतंक है, और महापौर गायब हैं। वे आम लोगों की पहुंच से दूर हो गई हैं। जो कोई भी उन्हें ढूंढ लेगा, उसे 1100 रुपए का इनाम दूंगी। इसके जवाब में महापौर श्रीमती मालती राय ने कहा कि यदि सभी पार्षद अपना कर्तव्य पूरा करें तो कोई परेशानी नहीं होगी। यहां उल्लेख करना अनिवार्य है कि श्रीमती मालती राय अपना पूरा समय अपने स्वागत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में व्यतीत कर रही है। बचे हुए समय में मंत्री श्री विश्वास सारंग के विधानसभा क्षेत्र की चिंता करती हैं।

हापौर बोली हमारी टीम को रोका तो कार्रवाई करेंगे
पिछले कुछ दिनों में सामने आया है कि, स्वयं को पशु प्रेमी के आने वाले कुछ लोगों ने कुत्तों के टीकाकरण और नसबंदी अभियान में बाधा डाली और कार्रवाई करने वाली टीम के साथ झगड़ा किया। एक मामले में तो डॉग बाइट का शिकार बच्चों के पिता के साथ मारपीट की। महापौर राय ने कहा- निगम की टीमें लगातार मैदान में है। मैं लोगों से अपील करती हूं कि यदि डॉग्स पाल रहे हैं तो उन्हें पिंजरे में रखें। शहर में व्यापक स्तर पर कुत्तों को पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा है। कई बार पेट लवर्स सामने आ जाते हैं। उनके विरुद्ध कार्रवाई भी कर रहे हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*