(बुन्देली बाबू) केसली सहित जिले के अन्य थाना क्षेत्रों के साथ ही पड़ोसी जिले से बाइक चुराने वाले 2 शातिर चोरों को गिरप्तार कर केसली थाना पुलिस ने उनके कब्जे से जंगल में छिपाकर रखी गई लगभग दो दर्जन बाइक बरामद की है। चोरी की फिराक में देर रात्रि केसली कस्बे में घूम रहे दोनो आरोपियों से पुलिस द्वारा संदेह के चलते पूछताछ की गई जिसमें कई चोरी की वारदातों का पर्दाफाश हुआ।
दरअसल सागर जिले के केसली, देवरी सहित अन्य थाना क्षेत्रों में विगत कुछ दिनों से बाइक चोरों द्वारा कई चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया था जिसके कारण लोग परेशान थे। लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओ को लेकर आरोपियों की धरपकड़ के लिए जिला पुलिस द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक बीना डॉ. संजीव उईके, अति. पुलिस अधीक्षक सागर श्री लोकेश सिन्हा, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) देवरी शशिकांत सरयाम के निर्देशन में थाना स्तर पर टीम गठित की गई थी। जिसके द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर संदिग्धों की निगरानी गई जिसके बाद पुलिस आरोपियों को पकड़ने में कामयाब हुई।
रात्रि गश्त के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी
बाइक चोरी की घटनाओं का सुराग लगाने के लिए मशक्कत कर रही पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ मोटर साइकिल चोर केसली बाजार चोरी की वारदात की फिराक में घूम रहे है। जिसके बाद पुलिस द्वारा कस्बे में निगरानी बढ़ा दी गई, इसी दौरान रात्रि गस्त के दौरान पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए दो संदेहियों को पकड़कर पूछताछ की गई। जिसमें उनके द्वारा अपना नाम रामजी उर्फ परषोत्तम पटैल पिता हरीराम पटैल उम्र 32 साल निवासी सरसला (केरपानी) थाना सुआतला जिला नरसिंहपुर एवं सतीष उर्फ छोटू पिता प्रकाश ठाकुर 24 साल निवासी धवई थाना केसली बताया गया था।
संदेहियों के संबंध में जानकारी जुटाने पर ज्ञात हुआ कि रामजी उर्फ परषोत्तम पटैल पूर्व में भी कई बाइक चोरी की घटनाओं का आरोपी रहा है। जिसके बाद आरोपियों से सूक्ष्मता से पूछताछ की गई जिसमें उनके द्वारा अपने साथियो के साथ केसली एवं केसली के आसपास के क्षेत्रों में मोटर साइकिल चोरी की वारदातों किये जाना स्वीकार कर, चोरी कर छुपाई कई बाइकों की जानकारी दी।
सागर के सिविल लाईन इलाके में माँ और 2 मासूम बेटियों की जघन्य हत्या
चोरी के बाद बाइकों को जंगल में छिपाते थे
आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा सागर जिले के केसली, देवरी क्षेत्र सहित नरसिंहपुर जिले राजमार्ग, तेन्दुखेड़ा एवं अन्य थाना क्षेत्रों में कई मोटर बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह चोरी के बाद बाइक आसपास के जंगल में छिपाकर रख देते थे जिन्हे उनके द्वारा बाहर बैचे जाने की योजना थी। उन्होने पुलिस को बताया कि उनके द्वारा केसली के समीप जंगल के साथ ही कुछ मोटर साइकिलें चरगुंवा, शहपुरा, गोटेगांव में अलग अलग जगहो छिपाकर रखी गई है। पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से विभिन्न स्थानों से अलग अलग कंपनियों को कुल 23 मोटर साइकिले बरामद की है। जिनकी कीमती करीबन 11 लाख रूपये आंकलित की गई है। आरोपियों के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 की खंड 303 (2) एवं भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के खंड 35 (1) (ई) प्रकरण दर्ज कर आरोपियो को गिरफ्तार किया जाकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है
डीलक्स एवं स्पलेंडर वाहनों को बनाते थे निशाना
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्हे डीलक्स एवं स्पलेंडर बाइके चोरी करना पसंद क्योकि वह पब्लिक में सामान्य गाड़िया है जिन पर लोगो की निगाह नही रहती है। वह आसानी से अनलॉक हो जाती है और चोरी के बाद उन्हे बेचा जाना भी आसान है क्योकि खरीददार उनके कागजात की मांग नही करते है। इसी कारण उनके द्वारा अपनी पसंदीदा गाड़ियों की चोरी की जाती है।
गौरझामर पुलिस के हत्थे चढ़े लुटेरे दंपति, बंटी बबली बनकर दिया कई वारदातों को अंजाम
चोरी की कई वारदातों में पकड़े गये
पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपी बाइक चोरी की घटनाओं में पेशेवर है पुलिस द्वारा गिरप्तार किये गये आरोपी रामजी उर्फ परषोत्तम पटैल पिता हरीराम पटैल निवासी सरसला के विरूद्ध कई थानों में बाइक चोरी के मामले दर्ज हुए है। वह शादी शुदा है एवं 2 बच्चों का पिता है उसको वर्ष 2019 में देवरी पुलिस द्वारा चोरी की वारदात में गिरप्तार कर एक दर्जन बाइक बरामद की गई थी। उसके विरूद्ध राजमार्ग थाना में भी प्रकरण दर्ज है। आरोपी रामजी उर्फ परषोत्तम एक मामले में 4 वर्ष की सजा काटकर कुछ समय पूर्व ही रिहा हुआ है। दूसरे आरोपी छोटू उर्फ प्रकाश ठाकुर भी चोरी के मामले में वांछित रहा है पुलिस उनके अन्य मामलों की भी पड़ताल कर रही है।
वाहनो की जब्ती में पुलिस ने बहाया पसीना
पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की गई बाइकों की बरामदगी के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत कर जंगलों की खाक छाननी पड़ी। कार्रवाई में थाना प्रभारी केसली के साथ सागर से प्रधान आरक्षक सौरभ रैकवार, थाना देवरी से आरक्षक मनीष तिवारी एवं आरक्षक आशीष एवं केसली थाना स्टाफ एवं जीआरएस केसली की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
कार से गांजे की खेप लेकर भाग रहे तस्करों ने फिल्मी स्टाइल में दिया पुलिस को चकमा पर माल बरामद
सर्पाेट प्राइज मूंग खरीदी में गड़बड़ी, गोदामों में मिलावटी मूंग, भूसा और लहसुन का भंडारण
Leave a Reply