(बुुन्देली बाबू) आर्थिक, सामाजिक एवं राजनैतिक न्याय में समानता के मुद्दे को लेकर भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले राहुल गांधी ने यात्रा के तीसरे दिन नागालैंड के कोहिमा में पत्रकारों से चर्चा की एवं उनके सवालों के जबाब दिये। धर्म के संबंध में पूछे गये प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होने कहा कि ये मेरी निजी सोच है कि जो धर्म को सचमुच मानता है वह धर्म से निजी रिश्ता रखता है। वे अपने जीवन में धर्म का प्रयोग करते हैं। मैं धर्म के सिद्धांतो से अपनी जिंदगी जीने का प्रयास करता हूं।जो धर्म के साथ पब्लिक रिश्ता रखते हैं, शर्ट की तरह पहनते है वो धर्म का फायदा उठाने की कोशिश करते हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मैं अपने धर्म का फायदा उठाने की कोशिश नहीं करता हूं, मैं अपने धर्म के सिद्धांतों पर जिंदगी जीने की कोशिश करता हूं। इसलिए मैं लोगों की इज्जत करता हूं, अहंकार से नहीं बोलता, नफरत नहीं फैलाता। ये मेरे लिए हिंदू धर्म है।
हम मोहब्बत और भाईचारे का हिन्दुस्तान चाहते है
पत्रकारों से चर्चा करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि हम नफरत और बंटा हुआ हिंदुस्तान नहीं चाहते हैं। हम मोहब्बत और भाईचारे का हिंदुस्तान चाहते हैं। भाजपा का जो हिंसा और नफरत का मॉडल है- वो अन्याय का भी मॉडल है। उसमें दो-तीन बड़े उद्योगपतियों को सारा धन मिल जाता है और पिछड़ा दलित और वंचित वर्ग को उनकी भागीदारी नहीं मिलती। जिस प्रकार देश में अन्याय हो रहा है, उससे हिंसा और नफरत बढ़ रही है। बीजेपी आरएसएस का लक्ष्य चुने हुए लोगों को हिंदुस्तान का पूरा धन देने का है। यही बात हम जनता के सामने भारत जोड़ो न्याय यात्रा में रखेंगे।
मणिपुर से नगालैंड पहुँची राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा
भाजपा ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को राजनैतिक बनाया
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में कांग्रेस के न जाने संबंधी सवाल के जबाब में उन्होने कहा कि हिंदू धर्म के जो लीडर है अथॉरिटी हैं, उन्होंने कहा है कि वो इस राजनीतिक कार्यक्रम में नहीं जा पाएंगे। इसलिए कांग्रेस अध्यक्ष ने वहां जाने से इनकार किया था। उन्होने यह स्पष्ट किया कि जहां तक धर्म की बात है, हम सभी धर्मों के साथ हैं। हम ये कहना चाहते हैं कि कांग्रेस पार्टी से जो भी कार्यक्रम में जाना चाहे, वो जा सकता है। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाला रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का फंक्शन है। इसे पूरी तरह से चुनावी कलेवर दिया गया है।
इंडिया गठबंधन में सीटों का बटवारा समन्वय से होगा
इंडिया गठबंघन में सीट शेयरिंग को लेकर राहुल ने कहा कि अलायंस चुनाव लड़ेगा और जीतेगा। सीट शेयरिंग को लेकर हमारी बातचीत जारी है। ज्यादातर जगह आसान है, कुछ एक जगह पर थोड़ा मुश्किल है, लेकिन सीट शेयरिंग की मुद्दा हम आसानी से सुलझा लेंगे। बिहार सीएम नीतीश कुमार को इंडिया के संयोजक बनाए जाने को लेकर ममता बनर्जी की नाराजगी पर राहुल ने कहा- छोटी-छोटी समस्या हैं, जो दूर हो जाएंगी। हम सभी में समन्वय है।
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के मंच से राहुल ने मोदी पर साधा निशाना
मणिपुर के साथ अन्याय हुआ
मणिपुर के हालात को लेकर उन्होने कहा कि मणिपुर के साथ बहुत अन्याय हुआ। पहली बार हिंदुस्तान के किसी राज्य में महीनों से हिंसा चल रही है। पीएम मोदी और बीजेपी के लोग यहां आए तक नहीं। पीएम ने नगालैंड से किया अपना वादा पूरा नहीं किया है। मंगलवार को कोहिमा में लोगों को संबोधित करने हुए राहुल ने कहा कि इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप छोटे राज्य हैं, आपको देश के बाकी लोगों जैसे बराबरी का दर्जा मिलना चाहिए। राहुल ने कोहिमा में द्वितीय विश्व युद्ध के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।
Leave a Reply