गणतंत्र की 75 वी स्थापना पर आन बान शान से फहराया तिरंगा

स्कूलो में बच्चों ने दी रंगारग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

Tricolor hoisted with pride on the 75th establishment of the Republic.
Tricolor hoisted with pride on the 75th establishment of the Republic.

(देवरीकलाँ) 75 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर देवरी विकासखण्ड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित शासकीय भवनों एवं संस्था कार्यालय सहित सार्वजनिक स्थल पर पूरे सम्मान के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया। शासकीय एवं निजी विद्यालयों में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा आकर्षक कार्यक्रमों का प्रस्तुतिकरण किया गया। मुख्य कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय किला मैदान परिसर में किया गया जिसमें जनपद अध्यक्ष श्रीमति अनीता पटैरिया द्वारा ध्वाजारोहण कर मुख्यमंत्री का संदेश वाचन किया गया।

75 वे गणतंत्र दिवस की सुबह के साथ ही देवरी नगर में पूरा परिवेश देश भक्ति के तराने से गूंज उठा शासकीय कार्यालयों एवं नगर के विभिन्न विद्यालयों में आयोजित कार्यक्रमों को लेकर सड़कों पर भीड़ का जमावड़ा रहा है। नगरपालिका परिसर में ध्वाजारोहण नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति नेहा अलकेश जैन द्वारा किया गया इस अवसर पर नगरपालिका पार्षद, मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं कर्मचारी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

रामराज में गोपाल भार्गव का कथावाचक अवतार हुआ वायरल

कृषि उपज मण्डी परिसर में राष्ट्रीय ध्वज भारसाधक अधिकारी एसडीएम गगन बिसेन द्वारा फहराया गया इस अवसर पर मंडी कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित थे। जनपद पंचायत कार्यालय में जनपद अध्यक्षा श्रीमति अनीता पटैरिया द्वारा तिरंगा फहराया गया जनपद उपाध्यक्ष, सदस्य एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित समस्त जनपद सदस्य एवं स्टाफ उपस्थित था। पुलिस थाना देवरी में ध्वाजरोहण नगर निरीक्षक रोहित डोंगरे ने किया, तहसील प्रांगण में ध्वजारोहण एस.डी.एम. गगन बिसेन ने किया शासकीय नेहरू महाविद्यालय में ध्वाजारोहण प्राचार्य ओपी दुबे ने किया। देवरी नगर के बी.के.पी. कालेज में ध्वाजारोहण प्राचार्य डॉ. अवनीश मिश्रा द्वारा ध्वाजारोहण किया गया,

किला मैदान में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन
प्रतिवर्षानुसार गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किला प्रांगण में किया गया इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष द्वारा एन.सी.सी. केडिट द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट की सलामी ली गई। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक ने मुख्यमंत्री का संदेश वाचन कर क्षेत्रवासियों को राष्ट्रीय पर्व की शुभकामनायें दी गई। कार्यक्रम में नगर के शासकीय एवं निजी स्कूलों के बच्चों द्वारा आकर्षक रंगारग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के अंत में उन्हे पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किये गये। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी शिक्षक, गणमान्य नागरिक एवं स्कूली छात्र-छात्राऐ उपस्थित थे।

देवरी में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान बवाल 4 आरोपियों पर प्रकरण दर्ज

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*