भीम आर्मी ने जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन, पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौपा

संगठन के पदाधिकारियों पर दर्ज झूठे मुकदमे वापिस लेने की मांग की

Bhim Army took out a procession and demonstrated, submitted a memorandum to the Superintendent of Police.
Bhim Army took out a procession and demonstrated, submitted a memorandum to the Superintendent of Police.

(देवरीकलाँ) विगत गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान किला मैदान में हुए घटनाक्रम को लेकर भीम आर्मी के प्रदेश एवं जिला पदाधिकारियों की उपस्थिति में सैकड़ो समर्थको ने देवरी नगर के मुख्य मार्ग से होकर जुलूस निकाला एवं जमकर नारेबाजी की। तहसील कार्यालय में जिला पुलिस अधीक्षक के नाम एसडीएम देवरी को दिये गये ज्ञापन में राष्ट्रीय पर्व आयोजकों गंभीर आरोप लगाते हुए दर्ज प्रकरण को वापिस लिए जाने की मांग की गई।

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर देवरी नगर के किला मैदान में आयोजित शासकीय कार्य्रक्रम के दौरान हुए विवाद एवं मारपीट का मामला राजनैतिक तूल पकड़ रहा है। मामले को लेकर शुक्रवार को थाना परिसर में विरोध प्रदर्शन, नारेबाजी और घेराव के बाद शनिवार को भीम आर्मी भारत एकता मिश्न के प्रदेश एवं जिला पदाधिकारियों की उपस्थिति में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर जमकर नारेबाजी। पुराने कचहरी तिराहे से आरंभ हुए इस जुलूस में संगठन के प्रदेश महासचिव नरेन्द्र सूर्यवंशी, जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र अहिरवार एवं स्थानीय कार्यकर्ता शामिल हुए जिसमें महिलाये भी शामिल थी।

ज्ञापन में लगाये गंभीर आरोप कार्रवाई की मांग
गणतंत्र दिवस पर हुई घटना को लेकर भीम आर्मी द्वारा निकाला गया जूलूस नगर के मुख्य मार्गाे से होकर तहसील कार्यालय पहुँचा जहाँ जिला पुलिस अधीक्षक सागर के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौपा गया। 6 सूत्रीय ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि विगत गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान हुए घटनाक्रम में संगठन पदाधिकारी संविधान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बाबा साहब का चित्र न लगाये जाने की बात करने गये थे जिसको लेकर उन्हे जातिगत अपमानित किया गया एवं मारपीट की गई साथ ही बाद में राजनैतिक प्रभाव दिखाकर देवरी थाने में झूठा प्रकरण दर्ज कराया गया। ज्ञापन में कहा गया कि इस कृत्य से बाबा साहब के अनुयायियों की भावना को ठेस पहुँची है।

देवरी में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान बवाल 4 आरोपियों पर प्रकरण दर्ज

ज्ञापन में मांग की गई कि कार्यक्रम में बाबा साहब की फोटो न रखने पर आयोजन समिति पर उचित कार्रवाई की जाए। ज्ञापन में मांग की गई कि संगठन पदाधिकारी के साथ मारपीट करने एवं जातिगत अपमानित करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध एसीएसटी एक्ट के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए। ज्ञापन में मांग की गई कि मारपीट में घायल हुए नीलेश वाल्मीकी की तत्काल एमएलसी कराई जाए। भीम आर्मी के विधानसभा अध्यक्ष सहित अन्य पर दर्ज किए गये झूठे मुकदमे वापिस लिए जाए। ज्ञापन में कहा गया कि बाबा साहब को लेकर अपमानकारक भाषा का प्रयोग करने वाले कर्मचारी को बर्खास्त किया जाए एवं उसके विरूद्ध रासुका के तहत कार्रवाई की जाए। ज्ञापन में कहा गया कि यदि उनकी मांग पर 7 दिवस में वैधानिक कार्रवाई नही की गई तो वह सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपेंगे।

भीम आर्मी पदाधिकारियों द्वारा अपनी मांगो को लेकर एसडीएम देवरी गगन बिसेन एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी शशिकांत सरयाम को सौपा गया। ज्ञापन प्राप्त करने के बाद अधिकारियों द्वारा मामले में विधि सम्मत कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।

गणतंत्र की 75 वी स्थापना पर आन बान शान से फहराया तिरंगा

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*