(बुन्देली बाबू) टीकमगढ़ जिले के बल्देवगढ़ के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव के बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार सिद्धांत यादव का इलाज ग्वालियर में चल रहा था सोमवार की रात लगभग 9 बजे अपने घर के अंदर पंखे पर कपड़े का फंदा बांधकर फांसी लगा ली।
सुरेंद्र सिंह यादव ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया जब रात में वह खेत से घर लौटा तो उसने बेटे सिद्धांत को आवाज खाना खाने की आवाज लगाई, कोई उत्तर नहीं आने पर उसमें कमरे के अंदर झांक कर देखा तो सिद्धांत पंखे से लटका हुआ था।
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर कमरे को शील्ड कर मंगलवार को पंचनामा आदि कार्रवाई कर जांच में लिया और पीएम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि उसके पुत्र का इलाज ग्वालियर में चल रहा था, संभवत इसी कारण उसने फांसी लगाकर अपना जीवन समाप्त कर लिया।
Leave a Reply