राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए तैयारियों में जुटी एमपी कांग्रेस

प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की अगुवाई में बैठकों का दौर, 9 जिलो से गुजरेगी यात्रा

MP Congress busy in preparations for Rahul Gandhi's Bharat Jodo Nyay Yatra.
MP Congress busy in preparations for Rahul Gandhi's Bharat Jodo Nyay Yatra.

(बुन्देली डेस्क) कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा मणिपुर से मुंबई तक निकाली जा रही ‘‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’’ के मध्यप्रदेश में आगमन को लेकर तैयारिया आरंभ हो गई है। यात्रा 3 मार्च को मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी. यात्रा को सफल बनाने एवं ज्यादा भीड़ जुटाने के लिए प्रदेश कांग्रेस आला नेता पूरी ताकत के साथ जुटे हुए है। यात्रा को लेकर मध्य प्रदेश प्रभारी भंवर जितेन्द्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार 4 से 7 फरवरी तक भोपाल, उज्जैन और ग्वालियर क्षेत्रों का दौरा कर समीक्षा बैठक लेंगे.

यात्रा को लेकर संगठन में नई जान फूंकने के लिए अलग अलग सेक्टरों में समन्वय बैठको का आयोजन तय किया गया है। पीसीसी उपाध्यक्ष राजीव सिंह के अुनसार 4 फरवरी को ग्वालियर में लोकसभा स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई, जबकि 5 फरवरी को उज्जैन और 6 फरवरी को भोपाल में बैठक होगी. बता दें कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मणिपुर से अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत की है. यह यात्रा 3 मार्च को मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी. यात्रा धौलपुर से होते हुए मुरैना जिले में प्रवेश करेगी.

सुकमा में सीआरपीएफ कोबरा जवानों पर नक्सली हमला 3 जवान शहीद 14 घायल

एमपी में 9 जिलो से होकर गुजरेगी यात्रा
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मध्य प्रदेश में कुल 698 किलोमीटर का सफर तय करेगी, यह प्रदेश के 9 जिलो से होकर निकलेगी। राजस्थान के धौलपुर बार्डर से होकर यात्रा मुरैना जिले में प्रवेश करेगी. इसके बाद ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, राजगढ़, आगर मालवा, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ से होते हुए राजस्थान के बांसवाड़ा जाएगी. बता दें मध्य प्रदेश में इस यात्रा को लोकसभा चुनाव की तैयारियों की शुरुआत की तरह देखा जा रहा है.

एसडीएम ने पति को नामिनी नही बनाया, तो उसने तकिये से मुँह दबाकर हत्या कर दी

लोकसभा में प्रदर्शन सुधारने पर फोकस
इस यात्रा के जरिये कांग्रेस संगठन फायदा लेकर आगामी लोकसभा चुनाव में अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने का प्रयास कर रहा है। मध्यप्रदेश में 29 लोकसभा सीटे हैं, विगत 2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो इस चुनाव में बीजेपी ने 28 लोकसभा सीटों पर जीत का परचम लहराया था, जबकि कांग्रेस के खाते में महज एक सीट ही आ सकी थी. छिंदवाड़ा से पूर्व सीएम कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ ने जीत हासिल की थी. इस यात्रा के माध्यम से कांग्रेस का प्रयास रहेगा कि आगामी लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन कर सके.

भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हमलों के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौपा

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*