हरदा में पटाखा फेक्ट्री में आग लगने से 6 लोगो की मौत 70 से अधिक घायल, 60 मकान जले

धमाकों से थर्रया बैरागढ़ रेहटा गांव, आसपास का इलाका खाली कराया गया

6 people died, more than 70 injured, 60 houses burnt due to fire in firecracker factory in Harda.
6 people died, more than 70 injured, 60 houses burnt due to fire in firecracker factory in Harda.

(बुन्देली बाबू डेस्क) मध्य प्रदेश के हरदा में मगरदा रोड पर स्थित पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार सुबह अज्ञात कारणों के चलते लगी आग के बाद फेक्ट्री में हुए भीषण धमाकों से चपेट में आए 6 लोगों की मौत हो गई और 70 से अधिक लोग घायल हो गये। इस भीषण आग और विस्फोटों के चलते आसपास के 60 घरों में आग लग गई एवं कई मकान जमीदोंज हो गये। घटना को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हरदा ब्लास्ट को लेकर आपात बैठक बुलाई है। साथ ही मंत्री उदय प्रताप सिंह के साथ वरिष्ठ अधिकारियों को हरदा रवाना होने के निर्देश दिए हैं। सरकार हादसे के गंभीर घायलों को एयर लिफ्ट कर भोपाल लाये जाने की तैयारी में जुटी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक घटना के कारण ज्ञात नही हो सके है। सुबह फेक्ट्री में अचानक लगी आग के बाद लगातार हुए धमाकों के चलते आग आसपास के इलाकों में फैल गई जिससे लोगो को संभलने का मौका नही मिल सका। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने मोर्चा संभाल लिया है। आग को नियंत्रित करने के लिए नर्मदापुरम एवं खंडवा जिले के कई फायर ब्रिगेड वाहन मौके पर काम कर रहे है। लगातार ब्लास्ट होने के कारण राहत एवं बचाव कार्य प्रभावित हो रहे हैं। एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। आग लगने के समय 30 से अधिक मजदूर फैक्ट्री में काम कर रहे थे। घायलों और मृतकों में बच्चों और महिलाओं के होने की , भी आशंका व्यक्त की जा रही है। शुरुआती जानकारी के अनुसार यह पटाखा फैक्ट्री राजू अग्रवाल की है। ब्लास्ट इतने भीषण थे कि आसपास के मकान गिर गए।

चंडीगढ़ मेयर चुनाव धांधली पर सुप्रीम कोर्ट सख्त चीफ जस्टिस ने कहा यह लोकतंत्र की हत्या है

आसपास के मकान खाली कराये गये
पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद आसपास के 60 से ज्यादा घरों में आग लग गई। फैक्ट्री के आसपास सड़क पर कुछ शव पड़े दिखे हैं। 25 से अधिक घायलों को हरदा जिला अस्पताल ले जाया गया है। प्रशासन ने 100 से ज्यादा घर खाली करवा दिए हैं। धमाके की चपेट से पास की सड़क पर चल रहे वाहन भी कुछ दूरी तक उछल गए। क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल है। फैक्ट्री से उठती आग की लपटें और धुएं का गुबार दूर से देखा जा सकता है। हादसे के बाद पास की सड़क पर वाहन उछलकर दूर गिर गए। कुछ लोगों की मौत सड़क पर ही हो गई। उनकी लाशें सड़क किनारे पड़ी है। हरदा कलेक्टर ऋषि गर्ग ने मौतों की पुष्टि नहीं की है। उन्होंने कहा कि 20 से 25 लोग घायल हुए हैं। कुछ की हालत गंभीर है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की मदद ली जा रही है। हमारा फोकस बचाव एवं राहत कार्यों पर है।

पूर्व सीएम कमलनाथ बोले जांच ऐजेंसिया विपक्ष के नेताओं को चुन-चुन कर टारगेट कर रही है

घटना को लेकर मुख्यमंत्री ने ली आपात बैठक अलर्ट रहने के निर्देश
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंत्रालय में आपात बैठक बुलाई थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि घायलों को तत्काल उपचार उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हरदा के आसपास के क्षेत्र से एंबुलेंस हरदा पहुंचाई जा रही हैं। इसके साथ ही हेलीकॉप्टरों की व्यवस्था के लिए सेना से संपर्क किया गया है।भोपाल, इंदौर में मेडिकल कॉलेज और एम्भोस पाल में बर्न यूनिट
को तैयारी रखने के निर्देश दे दिए गए हैं। होशंगाबाद में भी अस्पतालों में घायलों के उपचार के लिए व्यवस्था की गई है होशंगाबाद सहित आसपास के क्षेत्र से 14 डॉक्टर तत्काल रवाना किए गए हैं। हरदा में 20 एम्बुलेंस मौजूद हैं, तथा 50 और पहुंच रही है। भोपाल इंदौर बैतूल, होशंगाबाद, भेरूंदा, रेहटी सहित अन्य नगरीय निकायों तथा संस्थाओं से फायर ब्रिगेड हरदा भेजे जा रहे हैं। बैठक में मुख्य सचिव वीरा राणा, पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान, प्रमुख सचिव गृह संजय दुबे, प्रमुख सचिन नगरीय प्रशासन एवं विकास नीरज मंडलोई, प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन मनीष रस्तोगी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री राघवेंद्र सिंह तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

दमोह में टेलर से मारपीट मामले ने तूल पकड़ा, 40 प्रदर्शनकारियों पर प्रकरण दर्ज

भूकंप जैसे धमाकों से भारी नुकसान आ अंदेशा
पटाखा फैक्ट्री में आग के बाद तेज धमाके हुए। करीब 10 से 15 बड़े धमाके हुए। इससे कई किलोमीटर दूर तक भूकंप जैसे झटके महसूस किए गए। फायर ब्रिगेड की टीमों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन ब्लास्ट की वजह से आग फैल गई। इससे उन्हें भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।ब्लास्ट इतने भीषण थे कि पास में ही स्थित एक गोशाला को भी नुकसान पहुंचा है। वहां के एक कर्मचारी ने बताया कि खिड़कियों के कांच टूट गए। इससे मुनीम को चोटें आई हैं। इलाज किया जा रहा है।

घटना को लेकर दुख जताया
घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित प्रदेश के कई बड़े नेताओं ने घटना पर दुख व्यक्त कर मृतकों के प्रति शोक व्यक्त किया एवं घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिये है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*