(देवरीकलाँ) सागर में कोतवाली थाना पुलिस द्वारा पत्रकार संगठन के पदाधिकारी के विरूद्ध दर्ज किये गये विवादित मामले को लेकर श्रमजीवी पत्रकार संघ की स्थानीय ईकाई ने रोष जताते हुए एसडीओपी देवरी के नाम ज्ञापन सौपकर मामले की निष्पक्ष जांच किये जाने की मांग की है।
विगत दिनो में संपूर्ण प्रदेश में पत्रकारों पर अत्याचार एवं झूठी शिकायतों के कई मामले सामने आये है जिसके बाद पत्रकार संगठनों द्वारा स्थिति को प्रदेश के मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाया गया था। जिसको लेकर प्रदेश के मुखिया डाॅ. मोहन यादव द्वारा पत्रकारों को सुरक्षा एवं सम्मान के प्रति आश्वस्त किया गया था। परंतु इसके बाद भी पत्रकारों के विरूद्ध झूठी शिकायतों एवं फर्जी प्रकरण दर्ज किये जाने की घटनाये सामने आ रही है। जिसको लेकर पत्रकार जगत में रोष व्याप्त है। ताजा मामला सागर के श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह ठाकुर से जुड़ा हुआ है जिसको लेकर पत्रकारों द्वारा ज्ञापन देकर निष्पक्ष जांच की मांग की गई है।
हरदा में पटाखा फेक्ट्री में आग लगने से 6 लोगो की मौत 70 से अधिक घायल, 60 मकान जले
श्रमजीवी पत्रकार संघ की देवरी ईकाई द्वारा अनुविभागीय पुलिस को सौपे गये ज्ञापन में कहा गया कि सागर के श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष गजेंद्र सिंह ठाकुर पर सिटी कोतवाली सागर में एक पुरानी शिकायत पर मनगढंत जांच कर फर्जी प्रकरण दर्ज किया गया है। ज्ञापन में बताया गया कि आवेदक एक रिकॉर्ड सुधा अपराधी है। जिसकी पुरानी शिकायत पर पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज किया जाना संदेहास्पद है।
चंडीगढ़ मेयर चुनाव धांधली पर सुप्रीम कोर्ट सख्त चीफ जस्टिस ने कहा यह लोकतंत्र की हत्या है
ज्ञापन में मांग की गई कि मामले की निष्पक्ष जांच कर एफ आई आर खारिज की जाए। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि यदि समय रहते उक्त मामले में निष्पक्ष जांच के आभाव जिले के समस्त पत्रकार भोपाल सीएम हाउस पहुंचकर धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों में श्रमजीवी पत्रकार संघ देवरी ब्लॉक इकाई में लालसाहब लोधी,कमलेश खरे, मुबीन खान नितिन ठाकुर, राकेश यादव, प्रवीण पाठक, सौरभ नगरिया, अनुराग विश्वकर्मा, आशुतोष दुबे, अरविंद प्रभाकर, आदि समस्त पत्रकार उपस्थित रहे
पूर्व सीएम कमलनाथ बोले जांच ऐजेंसिया विपक्ष के नेताओं को चुन-चुन कर टारगेट कर रही है
Leave a Reply