पूर्व मंत्री पारस जैन ने सरकारी धन से बनवाई निजी बाउन्ड्री बाल प्रकरण दर्ज

शिकायत के बाद लोकायुक्त की जांच में हुई अधिकारियों सहित कार्रवाई

Case filed against former minister Paras Jain for getting private boundary wall built with government money
Case filed against former minister Paras Jain for getting private boundary wall built with government money

(बुन्देली बाबू डेस्क) सरकारी धन के निजी संपत्ति की सुरक्षा दीवार बनवाने के मामले में लोकायुक्त ने मंगलवार को पूर्व मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता पारसचंद्र जैन व लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण यंत्री और कार्यपालन यंत्री सहित आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोप है कि पूर्व मंत्री जैन ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए शासकीय 153.72 लाख रुपयों से पांड्याखेड़ी में निजी पारिवारिक भूमि की सुरक्षा दीवार बनवा ली थी।

बकाया काम के लिए 44 लाख रुपये की स्वीकृति भी हो चुकी थी। जांच के बाद लोकायुक्त ने उज्जैन में पूर्व मंत्री जैन सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों पर धारा 7, 13 (1) ए, 13 (2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन 2018) एवं 420, 120बी के तहत केस दर्ज किया है।

हरदा हादसे में मुख्यमंत्री ने जनता का दिल जीता पर सामने आई प्रशासन की गंभीर चूक

लोकायुक्त निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव ने बताया कि देवास निवासी दिनेश चैहान ने लोकायुक्त को शिकायत की थी कि पूर्व मंत्री पारसचंद्र जैन ने दो साल पूर्व पांड्याखेड़ी में सीलिंग की जमीन को पद का दुरुपयोग कर 15 बीघा जमीन अपनी पत्नी अंगूरबाला जैन के नाम से तथा कॉटन मर्चेंट शैक्षणिक एवं पारमार्थिक न्यास के नाम से करीब 80 लाख रुपये में खरीदी है। इसके अलावा नाले से लगी हुई दो बीघा शासकीय जमीन पर भी अवैध कब्जा कर लिया है। पूर्व मंत्री जैन ने पद का दुरूपयोग कर शासकीय विधायक निधि से 153 लाख रुपये जमीन पर सुरक्षा दीवार पीडब्ल्यूडी ने बनाई थी। इसके अलावा 44 लाख रुपये शेष कार्य के लिए स्वीकृत है। हालांकि उस पर कार्य शुरू नहीं हुआ है।

लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों ने किया नियमों का उल्घंन
जांच के दौरान लोकायुक्त ने पीडब्ल्यूडी से कागजात जब्त किए थे। इन दस्तावेजों में ऐसा कोई पत्राचार के कागज नहीं है, जिससे कि यह साबित हो कि पीडब्लयूडी ने हल्का पटवारी या तहसीलदार से नाले की भूमि संबंधित दस्तावेजों की मांग की हो।

पीडब्ल्यूडी ने आनलाइन खसरे की नकल को निकालकर दस्तावेजों में भी शामिल नहीं किया है। नाले की जमीन का सत्यापन भी नहीं किया गया। तत्कालीन विधायक पारस जैन ने अपने पद का दुरूपयोग कर शासकीय विधायक निधि की राशि का निजी हित में उपयोग कर 153.72 लाख रुपये का कार्य किए है। जिससे शासन को आर्थिक क्षति हुई है।

जांच में सार्वजनिक संपत्ति का निजी प्रयोग पाया गया
लोकायुक्त को जांच में नाले की सुरक्षा दीवार निर्माण से किसी भी प्रकार की सार्वजनिक हित नहीं मिला है। नगर निगम से पूर्व स्वीकृत सुरक्षा दीवार की अनापत्ति भी प्राप्त नहीं की गई है। दीवार के निर्माण कार्य को जनहित में कराने के लिए नाले के आस-पास रहवासियों का कोई अनुमोदन भी नहीं है।

फिर चलाचली की बेला भाजपा का दामन थाम रहे कांग्रेसी, कमलनाथ पर अफवाहे जारी

नाले के प्रवाह के विपरीत दिशा में सुरक्षा दीवार बनाई है। तटबंध से कहीं अधिक ऊंचाई तक सुरक्षा दीवार का निर्माण कराया गया है। तत्कालीन विधायकजैन ने निजी पारिवारिक भूमि के हितों को साधने के लिए छल व षड़यंत्रपूर्वक कार्य किया है। निर्माण एजेंसी लोक निर्माण विभाग एवं संभागीय योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय उज्जैन के अधिकारियों की भूमिका भी मिली है।

इन के विरूद्ध हुआ प्रकरण दर्ज
जांच के बाद लोकायुक्त ने पारस चंद्र जैन, तत्कालीन अधीक्षण यंत्री लोक निर्माण विभाग राजेंद्र कुमार जैन, तत्कालीन कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग उज्जैन जीपी पटेल, अनुविभागीय अधिकारी, लोक निर्माण विभाग सीमा सागर, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग संदीप बेनीवाल, कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग उज्जैन गौतम अहिरवार, अनुविभागीय अधिकारी, लोक निर्माण विभाग संभाग संदीप बेनीवाल, जयंती लोक निर्माण विभाग शरद त्रिपाठी, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग गौतम अहिरवार, जिला सांख्यिकी अधिकारी, योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय डा. राजश्री सांकले के खिलाफ धारा 7, 13 (1) ए, 13 (2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन 2018) एवं 420, 120बी के तहत केस दर्ज किया है। शिकायत में दो बीघा शासकीय जमीन पर कब्जे का उल्लेख है। जिसके संबंध में भी जांच की जाएगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*