(देवरी) देवरी नगर के बस स्टेण्ड परिसर में स्थित यात्री प्रतीक्षालय को नगरपालिका अमले द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं पुलिस बल की उपस्थिति में जेसीबी मशीनों से तोड़कर धराशाई किया गया। लगभग 25 वर्ष पूर्व निर्मित किये गये इस काम्पलेक्स के जीर्णशीर्ण होने के कारण दुर्घटना की आशंका थी। लोक निर्माण विभाग द्वारा इसे पूर्व में भी जीर्ण घोषित किया गया था परंतु इसे तोड़ने की कार्रवाई लंबित थी।
सागर जिले के शाहपुर कस्बे में हुई हृदय विदारक घटना में दीवार ढहने से 10 मासूमों की मौत के बाद शासन की नाराजगी के बाद सागर जिला प्रशासन हरकत में है, पूरे प्रदेश में चल रही मुहिम के तहत जिले भर में पुरानी जीर्ण शीर्ण इमारतों को चिन्हित कर गिराने का कार्रवाई की जा रही है। उसी क्रम में देवरी नगरपालिकाद्वारा बस स्टेण्ड पर स्थित यात्री प्रतीक्षालय को जमीदोंज कर दिया गया।
भवन जर्जर, क्लास रूमों में भरा पानी तो नाराज बच्चों ने की स्कूल की तालाबंदी
शार्टनोटिस पर हुई कार्रवाई
प्रशासन द्वारा की गई यह कार्रवाई बहुत ही शार्ट नोटिस पर की गई जिसके कारण उक्त प्रतीक्षालय के फुटपाथी दुकानदारों सहित जनसामान्य में असमंजस की स्थिति रही। गुरूवार सुबह नगरपालिका अमला जेसीबी मशीनों के साथ यात्री प्रतीक्षालय पहुँच गया और पूरे परिसर की बेरीकेटिंग करने के बाद उक्त प्रतीक्षालय को मशीनों से तोड़कर धराशाई किया गया। कार्रवाई में इसी परिसर से सटकर बने महिला एवं पुरूष प्रसाधन को जेसीबी द्वारा जोड़ दिया गया।
नये बस स्टेण्ड के निर्माण का इंतजार
नगरपालिका द्वारा उक्त परिसर में काले चबूतरा के समीप बस स्टेण्ड के नये भवन का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें यात्री प्रतीक्षालय को स्थानांतरित किये जाने योजना है। नये बस स्टेण्ड का निर्माण कार्य नदी के किनारे बनी दूकाने खाली न होने एवं राजनैतिक उठापटक के कारण लंबे समय से लंबित है। जिसके कारण जनसामान्य में नाराजगी है। नगरपालिका द्वारा नये बस स्टेण्ड परिसर में यात्री प्रतीक्षालय, काउन्टर के साथ ही शॉपिंग काम्पलेक्स बनाया जाना प्रस्तावित है जिसका निर्माण कार्य रूक रूक कर चल रहा है।
कार्रवाई के दौरान सामने आई लापरवाही
नगरपालिका द्वारा की गई इस कार्रवाई के दौरान बड़ी लापरवाही भी सामने आई, नगरपालिका द्वारा यात्री प्रतीक्षालय में बैठने के रखी गई सीमेंट क्रांकीट कुर्सिया नही हटाई गई जिसके कारण वह मलबे में दब गई। साथ ही नगरपालिका द्वारा कार्रवाई में महिला एवं पुरूष प्रसाधन को भी तोड़ा गया जिनका निर्माण महज 5 वर्ष पूर्व कराया गया था। बस स्टेण्ड परिसर में एक मात्र प्रसाधन होने के कारण अब महिला यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
सागरः शाहपुर के हरदौल मंदिर परिसर में कच्ची दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत 3 घायल
Leave a Reply