अलकेश जैन तीसरी बार शांतिधाम बीना जी कमेटी के अध्यक्ष बने

मतदान से हुआ निर्वाचन, शुभचिंतको ने दी शुभकामनाऐं

Alkesh Jain became the president of Shantidham Bina Ji Committee for the third time.
Alkesh Jain became the president of Shantidham Bina Ji Committee for the third time.

(देवरीकलाँ) देवरी तहसील स्थित प्रसिद्ध दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र अतिशय क्षेत्र शांतिधाम बीना समिति में रविवार को संपन्न हुए ट्रस्ट समिति अध्यक्ष के निर्वाचन में अलकेश जैन पुनः अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए है। समिति सदस्यों एवं शुभचिंतकों ने उनके निर्वाचन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सदस्यों का आभार व्यक्त किया हैं।

वात्सल्य स्कूल में स्वर्ण प्राशन संस्कार शिविर का आयोजन

रविवार दोपहर मतदान प्रक्रिया से संपन्न हुए निर्वाचन में सदस्यों ने उन पर पुनः विश्वास व्यक्त करते हुए अध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया। विदित हो कि वह पूर्व में भी 2 बार अध्यक्ष पद पर कार्य कर चुके है। उनके पुनः निर्वाचन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अनिल जैन नैनधरा, सतीष जैन, अनिल सौधिया, महेश बिलहरा, अनिल स्टील सागर, मनीष नायक, अजय जैन पारस, रजनीश जैन, भूरे घुरा, राजेश सौधिया, कड़ोरी लाल सिंघई, जवाहर हर्रया, अभय जैन पारस, चंदू पाड़े, अन्नू बड़कुल, विनीत जैन, कलू जैतपुर सहित अन्य शुभचिंतकों ने शुभकामनाऐं दी एवं सम्मानीय सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

देवरी नगरपालिका के प्रयासों से क्या वापिस लौटेंगे बजरिया मार्केट के सुनहरे दिन

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*