(देवरीकलां) लोकसभा चुनाव से पहले सरकारी दर्जे एवं वेतनवृद्धि सहित अन्य मांगो को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आंदोलनरत है। विगत शुक्रवार को उनकी स्थानीय ईकाई ने प्रांत व्यापी अह्वान पर अपनी 6 ,सूत्रीय मांगो को लेकर प्रदर्शन किया एवं प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम देवरीको ज्ञापन सौपा।
प्रदेश व्यापी संयुक्त मंच के आवाहन पर आंदोलनरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने देवरी विकासखंड एवं केसली विकासखंड में आंगनबाड़िया बंद रखकर देवरी की मुख्य सड़क से रैली निकाली एवं प्रधानमंत्री के नाम ,एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
एसडीएम नही आये तो जाहिर की नाराजगी
जुलूस के रूप में सैकड़ों की संख्या में एसडीएम कार्यालय पहुंची कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं द्वारा जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान एसडीएम नहीं पहुंचे तो उन्होने कार्यालय के प्रवेश द्वार पर जमकर नारेबाजी कर नाराजगी जाहिर की और एसडीएम को आना होगा के नारे लगाये। इसके बाद एसडीएम गगन बिसेन पहुंचे और उन्होंने कार्यकर्ताओं की बात सुनी और ज्ञापन लिया। एवं वरिष्ठ अधिकारियों तक ज्ञापन की कार्रवाई भेजना का आश्वासन दिया।
बेयर हाऊस में रखी सरकारी मूंग में पाई 30 फीसदी मिलावट कान्ट्रेक्टर का लेने से इंकार
प्रधानमंत्री के नाम 6सूत्रीय ज्ञापन सौपा
प्रधानमंत्री के नाम प्रेषित ज्ञापन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं और मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 26 हजार रूपये वेतन एवं शासकीय कर्मचारी का दर्जा दिये जाने, मिनी कार्यकर्ताओं को मेन कार्यकर्ता का दर्जा देने एवं समान कार्य समान वेतन के आधार पर मानदेय सुनिश्चित करने की मांग की गई। सुप्रीम कोर्ट के ग्रेच्युटी के आदेश को लागू करने, केंद्र सरकार के एप पोषण ट्रैकर एवं पीएमएमवीवाय ऑनलाइन खर्च दिये जाने की मांग की गई।
समर्थन मूल्य खरीदी केन्द्र पर विक्रय के बाद गायब हुई महिला कृषक की 148 क्विंटल धान
इस अवसर पर संयुक्त मंच की जिला सचिव श्रीमती सूरज लोधी, केसली परियोजना से तारा आदिवासी, सावित्री पटेल रामेति राजपूत ,बिशाखा भारद्वाज ,पितांबरी तिवारी ,मालती लोधी देवकुमारी दांगी रेखा दुबे शैलकुमारी तिवारी लता ठाकुर, हेमलता तिवारी सोनाली दांगी उत्तरा रैकवार कान्ति बसुदेय कमला, रागनी जैन, कृष्णा दुबे ,निधि तिवारी, सीमा लड़ियां ,आरती जाटव, सविता ठाकुर पूनम कोरी, मीना जैन ,रंजन यादव, सिया चाढ़र साहित बड़ी संख्या में देवरी एवं केसली तहसील की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद थी।
Leave a Reply