(बुंदेली डेस्क) सागर जिले के सुरखी थाना अंतर्गत मोकलपुर तिराहे पर मढ़खेरा की ओर जाने वाली सड़क पर थाना पुलिस ने मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर 2 चार पहिया वाहनों से शराब तस्करी कर रहे आरोपियों को गिरप्तार कर उनके कब्जे से 25 पेटी अवैध शराब जब्त की है।
पुलिस की घेराबंदी से भागने के लिए आरोपियों ने पिस्टल से हवाई फायर कर डर दिखाने की कोशिश भी परंतु ने मौके से 2 आरोपियों को गिरप्तार कर उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम, आर्म्स एक्ट एवं भादवि की धाराओ में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। जब्तशुदा शराब की कीमत 1 लाख 25द हजार रूपये आंकी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरखी थाना पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक सागर के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में पुलिस द्वारा मुखबिर से मिली पूर्व सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के मोकलपुर तिराहे से मढ़खेरा की ओर जाने वाले रास्ते पर आरोपियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की गई थी।
पुलिस के मुताबिक उन्हे सूचना प्राप्त हुई थी गाड़ी में भरकर आने वाली शराब इसी रास्ते पर दूसरी गाड़ी में पलटी की जाएगी। पुलिस द्वारा मामले में सर्तकता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों की घेराबंदी की गई तो उन्होने पुलिस को भयभीत करने के लिए हवाई फायर कर दहशत फैलाकर भागने का प्रयास किया परंतु पुलिस की सूझबूझ से मौके से 2 आरोपियों को गिरप्तार किया गया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक शराब तस्करी में प्रयुक्त वेन्यू कार क्रमांक एमपी 15 सीसी 9455 से 10 पेटी देशी लाल मसाला शराब एवं मारूति ओमनी कार क्रमांक एम.पी. 04 बीए 4138 से 15 पेटी अवैध शराब जब्त की गई है। पुलिस द्वारा जब्त शराब की कीमत 1 लाख 25 हजार रूपये दोनो वाहनों की कीमत 5 लाख रूपये बताई गई है।
पुलिस द्वारा मौके से मामले में संलिप्त आरोपी भूपेन्द्र पिता कुंवर सिंह राजपूत 30 वर्ष निवासी खेजरामाफी को हिरासत में लिया गया जिसके पास से 1 पिस्टल 23 बोर एवं 4 जिंदा कारतूस तथा खाली कारतूस बरामद किये गये है। साथ में एक अन्य आरोपी कृष्णा पिता ओमप्रकाश तिवारी 40 वर्ष निवासी फूलबाग गौरझामर को पकड़ा गया है।
पुलिस द्वारा मामले में आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2), भादवि की धारा 336 एवं ऑर्म्स एक्ट की धारा 30 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरप्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।
पुलिस मामले में अवैध शराब के स्त्रोत एवं अन्य आरोपियों की संलिप्तता के विषय में जांच कर रही है। कार्रवाई में थाना प्रभारी मीनेश भदौरिया, सहायक उपनिरीक्षक अभिषेक पटैल, एवं आरक्षक अंकित, विनय, राहुल की भूमिका सराहनीय रही।
पुलिस कार्रवाईयों के बाद भी तस्करों पर लगाम नही
सागर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस विभाग द्वारा की जा रही लगातार कार्रवाईयों के बाद भी अवैध शराब तस्करी वारदातों में कोई कमी नही आई है। जिले के विभिन्न थाना क्षेंत्रा में विगत एक वर्ष में की गई कार्रवाईयों पर नजर डाले को पुलिस द्वारा खेत, घर, सड़क, गोदाम और बिस्तर की रजाई तक से शराब जब्त की है।
परंतु इसके बाद भी अवैध शराब के परिवहन एवं व्यापार पर अंकुश नही लग सका है। हैरानी का विषय यह है कि पुलिस द्वारा पकडी गई शराब या तो जिले के शराब का ब्रांड जिले के शराब लाईसेंस धारकों को आवंटित शराब का ब्रांड होता है या फिर नजदीकी जिले के शराब ठेकों पर बैची जा रही शराब।
ऐसे में आबकारी विभाग की लचर कार्यप्रणाली एवं निगरानी व्यवस्था में लापरवाही उजागर होने के बाद भी संबंधित विभाग के विरूद्ध न कोई कार्रवाई हो पाती है। न ही ऐसे ठेकेदारों के विरूद्ध कठोर कदम उठाये जाते है। जिले में एक ठेका क्षेत्र से दूसरे ठेका क्षेत्र में अवैध शराब खपाये जाने और उससे उत्पन्न विवाद अक्सर चर्चाओं का विषय रहते है परंतु ऐसे मामलों में अनदेखी इस तस्करी के काले व्यवसाय को पनपने का पर्याप्त अवसर प्रदान करता है।
Leave a Reply