दमोह के सराफा मार्केट में ज्वेलरी दुकान का ताला तोड़कर लाखों के गहनों की चोरी

बीच बाजार हुई घटना सीसीटीव्ही केमरे में कैद, कोतवाली पुलिस चोरों के तलाश में जुटी

Jewelery worth lakhs was stolen by breaking the lock of a jewelery shop in Damoh's Sarafa Market.
Jewelery worth lakhs was stolen by breaking the lock of a jewelery shop in Damoh's Sarafa Market.

(बुन्देली बाबू डेस्क) दमोह सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सराफा मार्किट में बीच बाजार रविवार रात अज्ञात चोरों ने गुरु कृपा ज्वेलर्स पर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने पहले लोहे के शटर में लगे तालों को तोड़ा, जब एक ताला नहीं टूटा तो शटर ही बीच से मोड़ दिया और अंदर लकड़ी के दरवाजे को तोड़कर उसमें छेद कर लिया। इसके बाद आरोपियों ने दुकान के अंदर घुसकर करीब दो किलो चांदी और सोने की सामग्री को चुरा लिया।

दुकान मुख्य सड़क पर होने की वजह से राहगीरों को शटर टूटी हुई दिखी तो पुलिस को सूचना दी। तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची, जब तक अज्ञात चोर भाग निकले। कोतवाली टीआई आनंद सिंह भी मौके पर पहुंचे और दुकान मालिक को बुलाया। दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है, जिसमें आरोपियों की पहचान हो सकती है। सोमवार सुबह पुलिस के द्वारा आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे और फिंगर प्रिंट के आधार पर जांच कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

दमोह में कुण्डलपुर रोड पर गिट्टी से भरे डंफर ने बाइक सवार युवको को कुचला

दुकान संचालक राजू सोनी ने बताया कि रविवार रात उनकी दुकान की शटर तोड़कर तीन अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। करीब दो किलो चांदी अज्ञात चोर चुरा ले गए और सोने की सामग्री वह तिजोरी में रख गए थे, इसलिए बच गई। सीसीटीवी फुटेज में एक कार से तीन अज्ञात चोर दुकान पर आते दिख रहे हैं। इसके बाद उन्होंने ताला और शटर तोड़कर इस घटना को अंजाम दिया है। फुटेज में आरोपियों के चेहरे दिख रहे हैं, पुलिस ने आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी है।

सागर में ऐलीवेटेड काॅरीडोर से युवती ने तालाब में छलांग लगाई, लोगो ने जान बचाई

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*