लखनऊ में अक्षय-टाइगर के शो में लोगो ने फेंके जूते चप्पल, पुलिस ने चलाई लाठियां

फिल्म छोटे मियां बड़े मियां के प्रमोशन के दौरान बिगड़े हालात

People threw shoes and slippers at Akshay-Tiger show in Lucknow, police used batons.
People threw shoes and slippers at Akshay-Tiger show in Lucknow, police used batons.

(बुन्देली बाबू डेस्क) उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार और टाइगर श्राफ प्रमोशन के शो के दौरान जमा हुई भारी भीड़ ने जमकर जूते चप्पल उछाले जिसमें से कुछ स्टेज के करीब आकर गिरे। हालात को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस ने भीड़ पर लाठिया भांजी जिसके बाद मामला शांत हुआ। जिसके बाद पूरे मैदान में जूते चप्पल नजर आये। इसके पूर्व दोनो अभिनेताओं ने डांस और स्टंट दिखाकर अपने प्रशंसकों का जमकर मनोरंजन किया। दोनो अभिनेता अपनी आने वाली फिल्म छोटे मियां बड़े मिया के प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुँचे थे।

शहर के घंटाघर इलाके में यह फिल्म प्रमोशन कार्यक्रम रखा गया था। जिसको लेकर दोनो अभिनेताओं के प्रशंसक बड़ी संख्या में कार्यक्रम से पूर्व ही निर्धारित स्थल पर जमा हो गये। दोनो अभिनेता कार्यक्रम में देर से पहुँचे और कार्यक्रम में स्टंट दिखाते हुए रस्सी के सहारे भीड़ के ऊपर से होकर मंच पर पहुँचे और जमा लोगो को जमकर आनंदित किया। साथ ही लोगो की फरमाइश पर डांस एवं स्टंट भी दिखाये। बाद में भीड़ बढ़ गई और स्थिति असमान्य होने के कारण धक्का मुक्की शुरू हुई जो बाद में हुड़दंग में बदल गई। इस दौरान भीड़ में शामिल युवाओं ने चप्पल और जूते हवा में उछालना आरंभ कर दिया। मामला बड़ तो पूरे इलाके से सैकड़ो जूते चप्पल हवा में तैरते नजर आये जिसमें से कुछ मंच के समीप भी आकर गिरे।

प्रशंसको पर बेअसर रही अभिनेताओं की अपील
स्थिति बिगड़ती देख अभिनेताओं ने माइक से कई बार प्रशंसको से शांति बनाये रखने की अपील की जो बेअसर रही। और चप्पल फेके जाने का सिलसिला जारी रहा। इतनी चप्पल फेंकी कि उनमें से करीब 8 तो स्टेज के सामने आकर गिरीं. एक ने तो हेलमेट भी दोनों की तरफ फेंक दिया. इसी खबर में लगे वीडियो में आप सारी चीजें देख भी सकते हैं. ये तो नहीं पता कि अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ पर लखनऊ की जनता क्यों भड़की पर ये दोनों हीरो अपनी फिल्म बड़े मियां छोटे मियां का प्रमोशन कर रहे थे. स्टेज पर खड़े थे. स्टंट कर रहे थे. कोई हवा में छलांग लगा रहा था तो टाइगर श्रॉफ ऊंचे खंभों से नीचे हवा में उतरे. हालत ये हो गई कि अक्षय कुमार को हाथ जोड़कर लोगों से कहना पड़ा३भैया शांत हो जाओ३शांति बनाए रखो. बताया जा रहा है टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार को आने में हुई देरी के कारण भीड़ बेकाबू हो गई थी.

कब हुई घटना
वक्त था सोमवार शाम 4 बजे का. अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए लखनऊ के घंटाघर पहुंचे थे. टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार को देखकर भीड़ बेकाबू हो गई थी. वो तो बाउंसर वहां थे, नहीं तो पक्का चप्पल स्टेज तक पहुंच जाती. हालांकि कुछ चप्पलें स्टेज के आगे गिरीं और कुछ भीड़ में पीछे रह गईं.

सिक्योरिटी गार्ड ने अक्षय-टाइगर को बचाया
भीड़ का आक्रोश बढ़ते देख तुरंत अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ को बचाने के लिए सिक्योरिटी गार्ड, पुलिस समेत उनकी सुरक्षा में लगे हुए सभी लोगों ने उनको घेर लिया और स्टेज के पीछे ले गए. यही नहीं बेकाबू भीड़ में से कुछ लोगों ने हेलमेट तक स्टेज पर फेंका जिससे लोग घायल होने से बच गए.

अक्षय-टाइगर पर जूते-चप्पल की बारिश
हालांकि एक्टर्स को नहीं लगे लेकिन उस जगह पर चारों तरफ लोगों की चप्पलें फैले हुए नजर आए। इसके बाद भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इस दौरान भगदड़ जैसे हालात बन गए। लोग इधर -उधर भागने लगे। पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी तब जाकर हालत काबू में आए। उसके बाद प्रोग्राम खत्म होने से पहले से दोनों अभिनेता वहां से रवाना हो गए।

खूब हुआ डांस और स्टंट
इस दौरान अक्षय कुमार ने टाइगर श्रॉफ को एक स्टंट दिया जिसमें पानी की बोतल को उन्हें लात मारनी थी. अक्षय कुमार के हाथ में बोतल थी और टाइगर श्रॉफ ने एक नहीं बल्कि तीन बार अलग-अलग बोतलों को लात मार के अपना स्टंट दिखाया. अंत में अपनी फिल्म के टाइटल ट्रैक पर दोनों अभिनेता जमकर थिरके.

लखनऊ में पांच फिल्में बनाई पांचों हुईं हिट
इस दौरान सबसे पहले अक्षय कुमार ने अपने फैंस से कहा कि धैर्य बनाए रखें. देरी के लिए माफी चाहते हैं. उन्होंने कहा कि लखनऊ में उन्होंने 5 से ज्यादा फिल्मों को शूट किया. पांचों फिल्में हिट हुई हैं. उन्हें उम्मीद है कि इस बार उनकी आने वाली फिल्म भी जरूर लखनऊ के लोग हिट कराएंगे. वहीं टाइगर श्रॉफ ने भी देर से आने के लिए माफी मांगते हुए कहा कि ऐसी दीवानगी फैंस में पहले कभी नहीं देखी. फिल्म श्बड़े मियां और छोटे मियां को अली अब्बास जफर डायरेक्ट कर रहे हैं। डायरेक्टर ने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म की शूटिंग से जुड़ी तस्वीरें शेयर की हैं। यह 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में ईद के मौके पर रिलीज होगी। इसके लिए अक्षय और टाइगर लगातार अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं। क्योंकि अब इस फिल्म को रिलीज होने में थोड़ा ही समय बचा हैं

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*