(मुवीन खान देवरी) महाराजपुर कस्बे में विगत मंगलवार रात्रि शराब दुकान के पास 30 वर्षीय युवक की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या किये जाने से नागरिकों में खासा आक्रोश है। आरोपियों की गिरप्तारी एवं शराब दुकान को कस्बे से बाहर किये जाने की मांग को लेकर सैकड़ों नागरिक सड़क पर उतर आये है और आवागमन बाधित कर दिया है। नारेबाजी और गहमागहमी के बीच पहुँचे पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों द्वारा प्रदर्शनकारियों समझा बुझाकर प्रदर्शन समाप्त कराया गया।
विदित हो कि विगत मंगलवार रात्रि महाराजपुर कस्बे की शराब दुकान के समीप मुख्य मार्ग पर एक साईकिल दुकान के शेड में अज्ञात हमलावरों द्वारा कस्बे के आफतगंज इलाके के निवासी कमलेश पिता सोगल जाटव 30 वर्ष की पत्थर से सिर कुचलकर जघन्य हत्या कर दी गई थी। वारदात को लेकर महाराजपुर कस्बे में भारी आक्रोश है। वारदात को लेकर चल रही पुलिस छानबीन के दौरान बुधवार दोपहर कस्बे में सैकड़ों लोग सड़को पर उतर आये और जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाये शामिल थी जो सड़क पर बैठ गई और सड़क जाम कर आवागन बाधित कर दिया। लगभग 1 घंटे तक चले प्रदर्शन के दौरान नागरिक हत्यारों की गिरप्तारी की मांग करते रहे।
महाराजपुर में शराब दुकान के समीप युवक की पत्थर से कुचलकर जघन्य हत्या
हत्यारों की संपत्ति कुर्क करने एवं शराब दुकान हटाने की मांग
इस दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा एसडीएम देवरी के नाम दिये गये ज्ञापन में वारदात के दोषियों के विरूद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज किये जाने उनकी शीघ्र गिरप्तारी एवं संपत्ति कुर्क किये जाने की मांग की । ज्ञापन में कहा गया कि कस्बे में स्थित शराब दुकान को अनयत्र स्थानांतरित किया जाए। प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने प्रशासनिक अधिकारियों को बताया कि नगर की मुख्य सड़क पर शराब दूकान होने के कारण शराबियों के आतंक के कारण सड़क पर आना जाना मुश्किल होता है। शराब दुकान के कारण असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। इसलिए उसे कस्बे के बाहर स्थानांतरित किया जाए। ज्ञापन में मृतक के परिजनों को तत्काल सरकारी राहत दिये जाने की भी मांग की गई। तहसीलदार सहित अधिकारियों की समझाइश के बाद प्रदर्शनकारियों ने धरना बंद किया जिससे सड़क पर आवागमन सुचारू हो सका।
सागर में पिता को 9 बेटियों ने दी मुखाग्नि, शमशान पहुँचकर कराया अंतिम संस्कार
Leave a Reply