जबलपुर से हटा जा रही यात्री बस गुबरा के पास पलटी, आधा दर्जन घायल

घायलों को उपचार के लिए कटंगी सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में भर्ती कराया गया

Passenger bus going from Jabalpur overturned near Gubra, half a dozen injured.
Passenger bus going from Jabalpur overturned near Gubra, half a dozen injured.

(बुन्देली बाबू) रविवार सुबह जबलपुर से दमोह होकर हटा जा रही बस जबलपुर स्टेट हाईवे पर गुबरा गांव के समीप पलट गई। जिससे उसमें सवार आधा दर्जन से अधिक लोगो को चोटे आई है जिसमें से 4 को गंभीर चोटो के चलते कटंगी सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जबलपुर से दमोह जिले के हटा जा रही लोक सेवा ट्रेवल्स की मिनी बस रविवार सुबह जबलपुर-दमोह राजमार्ग पर ग्राम गुबरा के समीप अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई है। जिससे बस में सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। बताया जा रहा है कि बस में करीब 30 से 35 यात्री सवार थे। दुर्घटना में चार यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं। जिन्हे कटंगी स्वास्थ केन्द्र में भर्ती कराया गया है।

देवरी थाना क्षेत्र में एक रात में 4 सड़क दुर्घटनाये एक दर्जन घायल, 10 गंभीर
,
सूचना मिलते ही सिंग्रामपुर चैकी प्रभारी आलोक तिरपुढ़े, जबेरा तहसीलदार विवेक व्यास, जबेरा थाना प्रभारी विजय अहिरवार घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से कटंगी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। सिंग्रामपुर चैकी प्रभारी आलोक तिरपुढ़े ने ने बताया सुबह 9 बजे के करीब जबलपुर से लोक सेवा कंपनी की मिनी बस जबलपुर से दमोह की ओर जा रही थी। गुब्बरा सीमा के पास बेकाबू होकर पलट गई है। चार यात्रियों के घायल होने पर 108 की मदद से कटंगी स्वास्थ्य केंद्र भेजा है बाकी यात्री सुरक्षित हैं और अपने निजी वाहन से अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए हैं।

जंगल में सूखे पेड़ पर फंदे से लटकता मिला पूर्व सरपंच का शव

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*