सांसद प्रज्ञा ठाकुर स्कूल के सामने चल रहे शराब ठेके के ताले तोड़े, अवैध संचालन का आरोप

टिकिट कटने के बाद फिर सुर्खियों में आई, अपनी ही पार्टी के विधायक के खिलाफ मोर्चा खोला

MP Pragya Thakur broke the locks of the liquor vend running in front of the school, accused of selling illegal liquor.
MP Pragya Thakur broke the locks of the liquor vend running in front of the school, accused of selling illegal liquor.

(बुन्देली बाबू) अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली भाजपा की फायर ब्रांड नेत्री प्रज्ञा सिंह ठाकुर फिर एक बार चर्चाओं में है। पार्टी द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव में टिकट काटे जाने के बाद उन्होने अपनी ही पार्टी के विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सीहोर जिले के एक गांव में विकास कार्यो का लोकार्पण करने पहुँची सांसद ने स्कूल के सामने चल रहे शराब ठेके का ताला तोड़ दिया और शराब बाहर फिकवा दी। उनका आरोप है कि उक्त स्थान से अवैध रूप से शराब से
विक्रय किया जा रहा है। जिससे महिलाये परेशान थी मामले को लेकर पूर्व में भी उनके द्वारा प्रशासन से कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था।

दरअसल सांसद प्रज्ञा ठाकुर सोमवार को सीहोर के गांव खजुरिया कलां में विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थी। जहां ग्रामीणों और स्कूली छात्राओं की शिकायत पर उन्होने शराब दुकान का विरोध करते हुए हाथ में हथोड़ा और पत्थर के साथ शराब दुकान के गेट का तोला तोड़ दिया। इस मामले में आबकारी विभाग ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अवैध शराब का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। खजुरिया कलां गांव के स्कूल के पास ही एक शराब दुकान का लोगों ने विरोध किया। इसके बाद सांसद हाथ में हथोड़ा और पत्थर के साथ शराब दुकान के गेट पर पहुंची और ताला तोड़ दिया। इसके बाद दुकान से शराब बाहर निकलवा कर फिंकवाई। सांसद ने भाजपा विधायक सुदेश राय पर अवैध तरीके से शराब दुकान चलाने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने राय को विधायक पद से हटाने की मांग भी की। सांसद ने कहा कि मुझे यह बताते हुए शर्म आ रही है कि यह ठेका भाजपा विधायक है। सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने आगे कहा कि इस मामले में कठोर कार्रवाई होनी चाहिए और आबकारी विभाग का जो अधिकारी इसमें मिला हुआ है, उसे तत्काल सस्पेंड करने के निर्देश कलेक्टर को दिए गए हैं।

स्माल फाईनेंस बैंक के कर्मियों ने महिला समूहों से की 20 लाख की घोखाधड़ी, एफआईआर दर्ज

पूर्व में भी सांसद ने किया था विरोध
स्कूल के सामने शराब विक्रय के इस मामले को सांसद प्रज्ञा ठाकुर द्वारा पूर्व में भी उठाया गया था। दरअसल सीहोर जिले के श्यामपुर तहसील के ग्राम खजुरिया में लंबे समय से शराब की दुकान चलाई जा रही थी। ग्रामीणों का कहना है कि यह शराब की दुकान अवैध दुकान है। जिसको लेकर में कई बार शिकायत कर चुके थे। संसद से मांग पत्र सो चुके थे। इसके बाद भी शराब दुकान नहीं हटाई जा रही थी। सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने इसे हटवाने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया था। आश्वासन दिए करीब एक साल बीत चुका था, लेकिन सोमवार सांसद प्रज्ञा ठाकुर अपने गोद लिए गांव खजुरिया कला में एक करोड़ के विकास कार्यों का भूमि पूजन करने पहुंचीं तो इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शराब दुकान हटाने की बात कही।

उन्होंने कलेक्टर, एसपी से यह दुकान हटाने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मुझे शर्म आती है कि भाजपा विधायक अवैध शराब दुकान चलाता है। हम जिस पार्टी को पूजते हैं। उस पार्टी में इस तरह के लोग हैं। यह हमारे लिए शर्म की बात है। विधायक सुदेश राय के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मैं अपने शीर्ष नेताओं से कहूंगी। साथ ही जिन आबकारी अधिकारियों के संरक्षण में यह ठेका चल रहा था। उसे तुरंत हटाए जाने के लिए मैंने कलेक्टर प्रवीण सिंह को निर्देश दिए।

एसपी पर लगाए आरोप
सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि इस ठेके को लेकर जब मेरे पास ग्रामीणों की शिकायत आई थी, तो मैंने एसपी मयंक अवस्थी से संबंध में बात की थी। एसपी ने भी मुझे मामले को लेकर गलत तथ्य दिए। जिससे मुझे ग्रामीणों के सामने शर्मिंदगी हुई। मैंने एसपी से कहा है कि तुम्हें शर्म आनी चाहिए जो तुम एक सांसद को गलत सूचनाओं दे रहे हैं और ग्रामीणों के हित में काम नहीं कर रहा है मैं एसपी को निर्देश दिए कि यहां से शराब की दुकान तुरंत हटाई जाए। जब पुलिस ने कार्रवाई नहीं कि तो सांसद ने उन स्कूल की बच्चियों के साथ ठेके का ताला तोड़ा, जो ठेके के सामने वाले स्कूल में पढ़ती हैं।

कई भाजपा नेताओं ने कार्यक्रम से बनाई दूरी
सोमवार को भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर सीहोर विधान सभा के गोद लिए गांव खजुरिया कला में एक करोड़ से अधिक राषि के भूमि पूजन व लोकार्पण करने पहुंची थीं। यहां पर यह बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी ने उनका टिकट काट दिया है और आलोक शर्मा को प्रत्याशी बनाया है। भूमिपूजन-लोकार्पण के इस कार्यक्रम में भाजपा के अधिकांश क्षेत्रीय नेता नहीं दिखाई दिए। करीब चार घंटे चले इस कार्यक्रम में भोपाल जिला के सरपंच व भोपाल जिला के सांसद प्रतिनिधियों का नाम पुकार मंच के माध्यम से सम्मान कराया गया। कार्यक्रम में स्थानीय सरपंच मुन्नी हेमराज गौर व सरपंच प्रतिनिधि हेमराज गौर मंच पर उपस्थित रहे। जबकि बार बार पूर्व सरपंच महेंद्र गौर को बुलाने पर कार्यक्रम में शामिल हुए भोपाल-सीहोर सांसद प्रज्ञा ठाकुर पांच साल में तीसरी बार अपने गोद ग्राम खजूरिया कला पहुंची, जहां वह स्वीकृत कार्य के भूमिपूजन करने पहुंची थी। इस दौरान गांव की महिला ने रो-रोकर अपनी व्यथा बताते हुए उनकी जमीन पर कब्जा दिलाने की मांग की। जिसके बाद सांसद ने उन्हें उनकी जमीन दिलाने का आश्वासन दिया।

सागर में ऐलीवेटेड काॅरीडोर से युवती ने तालाब में छलांग लगाई, लोगो ने जान बचाई

आबकारी विभाग ने दर्ज किया केस
इस मामले की जानकारी मिलने के बाद आबकारी विभाग का अमला मौके पर पहुंचा। आबकारी विभाग की सब इंस्पेक्टर शरदा कारोलिया ने बताया कि 890 लीटर अवैध शराब जब्त की है। अज्ञात के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। इसकी जांच की जा रही है।

राय ने टिप्पणी करने से किया मना
वहीं, इस मामले में विधायक सुदेश राय ने सांसद के आरोपों पर कुछ भी कहने से मना कर दिया। राय ने कहा आप पर कोई कुछ भी आरोप लगा सकता है। आरोप जिस पर लगे वह झूठ भी बोल सकता है। उन्होंने मीडिया खुद मामले

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*