खुरई-खिमलासा रोड पर बस और ट्रक की भीषण भिड़ंत 3 की मौके पर मौत, 42 घायल

धांगर गांव के समीप की घटना, घायलों को खुरई अस्पताल में भर्ती कराया गया

Fierce collision between bus and truck on Khurai-Khimlasa road, 3 killed on the spot, 42 injured
Fierce collision between bus and truck on Khurai-Khimlasa road, 3 killed on the spot, 42 injured

(बुन्देली बाबू) सागर जिले के खुरई थाना क्षेत्र अंतर्गत खिमलासा मार्ग पर गुरूवार सुबह तेज रप्तार ट्रक की यात्री बस से टकरा गया जिससे दोनो वाहनों के चालको एवं बस में सवार एक महिला की मौत हो गई। हादसे में बस में सवार 42 यात्री घायल हो गये जिन्हे उपचार के लिए खुरई चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनो वाहनों के परखच्चे उड़ गये, हादसे के बाद बचावकर्मियों को यात्रियों को बाहर निकालने में भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा। बस में क्षमता से अधिक सवारियों को परिहन किये जाने की बात भी सामने आई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह करीब साढे दस बजे यात्री मिनी बस बीना से सागर की ओर जा रही थी उसी दौरान खुरई थाने के धांगर गांव के समीप रोड पर सामने से आ रहे एक ट्रक और यात्री बस आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस और ट्रक के ड्रायवर साइड के हिस्से के परखच्चे उड़ गये और दोनो चालकों के चपेट में आने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना में बुरी तरह से घायल महिला की भी मौत हो गई। घटना में बस में सवार 40 से अधिक यात्री घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल खुरई भेजा गया और गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल सागर भेजा गया है।

भाजपा के दिग्गजों को बड़ी जिम्मेदारी भार्गव जबलपुर तो भूपेन्द्र ग्वालियर के आब्जर्वर नियुक्त

ट्रक व बस में चिपके ड्राइवरों के शव
पुलिस ने बताया है कि ट्रक तेज रफ्तार से जा रहा था, तभी मेनसी तिराहा पर आ रही बस से सीधी टक्कर हो गई और चींख पुकार मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस को ड्राइवरों के शव बाहर निकालने में भारी मशक्कत करनी पड़ी, दोनों के शव वाहन से चिपक गए थे. ग्रामीणों की मदद से करीब एक घंटे की मेहनत के बाद दोनों के शव निकाले जा सके. बताया जा रहा है कि मिनी बस में क्षमता से अधिक सवारिया भरी गई थी।

महाशिवरात्रि पर्व पर डमरू घाटी में होगा विशाल मेले का आयोजन, जिला कलेक्टर ने देखी तैयारियां

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*