(देवरीकलाँ) देवरी नगर के झुनकू वार्ड स्थित एक कुंये में फंसे सांड को 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नगरपालिका कर्मियों द्वारा सुरक्षित बाहर निकाला गया। ग्रीष्म काल में उक्त निजी कुंये के पानी का उपयोग मोहल्ले वासियों द्वारा किया जाता है। जिसके कारण लोग परेशान थे वार्डवासियों द्वारा नगरपालिका कर्मियों के कार्य की सराहना की जा रही है।
प्राप्त जानकारी अनुसार शुक्रवार की सुबह करीब 8 बजे नगर के झुनकू वार्ड में पूरन साहू के आवासीय परिसर में स्थित निजी कुएं में आवारा सांड गिर गया था। वार्ड वासियों ने बताया कि मोहल्ले में दो आवारा सांड आपस में लड़ रहे थे और लड़ते-लड़ते वह अंदर बाड़े में घुस गए और एक सांड बाडे में स्थित कुएं में गिर गया था। समस्या को लेकर वार्डवासियों द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष नेहा अलकेश जैन को इसकी सूचना दी गई थी। जिसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष के द्वारा तत्काल नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों को मौका स्थल पर भेजा गया और नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा वार्ड के लोगों के सहयोग से रस्सी की मदद से बैल को बांधकर उसे कुएँ से सुरक्षित बाहर निकाला गया।
वाहन पर लिखा म.प्र. शासन हो रही शराब तस्करी, 2 आरोपी गिरप्तार
नगर पालिका कर्मचारियों ने बताया कि जिस कुएं में बैल गिरा था उसकी चौड़ाई कम होने एवं पानी भरा होने के कारण बैल को निकालने में करीब 2 घंटे की मेहनत करनी पड़ी लेकिन बैल को सुरक्षित निकालकर उसकी जान बचा ली गई है। बैल को मामूली चोटें होना बताया गया है। इस कार्य में विजय वाल्मीकि पप्पू जमना वाल्मीकि, एवं संजू वाल्मीकि के साथ वार्ड के बन्टू पटेल,पंकज जाटव गिरधारी जाटव सहित अन्य वार्ड वासियो कड़ी मेहनत की। जिसकी सभी के द्वारा सराहना की जा रही है।
नई भाभी को उपहार में तमंचा देने वाला युवक गिरप्तार, पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया
Leave a Reply