संत शिरोमणि सेन जी महाराज की 728 वी जयंती पर कार्यक्रम आयोजित

देवरी युवा सेन समाज ने सेन मंदिर में बड़ी धूमधाम से मनाई सेन जयंती

Program organized on the 728th birth anniversary of Saint Shiromani Sen Ji Maharaj
Program organized on the 728th birth anniversary of Saint Shiromani Sen Ji Maharaj

(देवरीकलाँ) समस्त जीवों में ईश्वर का अंश होने का दिव्य संदेश देकर समाज को सत्य अहिंसा और प्रेम का पाठ पढ़ाने वाले, भक्तमाल के रचनाकार महान संत सेन जी महाराज की 728 वी जयंती के अवसर पर स्थानीय सेन समाज द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर के सुखचैन वार्ड स्थित सेन समाज मंदिर में आयोजित इस कार्यक्रम में जन्म जयंती दिवस पर सुबह से हवन पूजन कर प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में सेन समाज के सैकड़ों बंधुओं एवं बड़ी संख्या में महिलाओ ने भागीदारी की।

देवरी नगर के सुखचौन वार्ड में स्थित सेन समाज के मंदिर में सेन समाज के आराध्य संत शिरोमणि सेन जी महाराज की 724 वी जयंती बड़ी धूमधाम के साथ मनाई गई। देवरी युवा सेन समाज संगठन के द्वारा सुखचौन वार्ड में स्थित संत शिरोमणि सेन जी महाराज के मंदिर में युवा सेन समाज संगठन के सभी पदाधिकारी सुबह से सेन महराज जी के मंदिर पहुंचे आराध्या संत शिरोमणि सेन जी महाराज के समक्ष हवन पूजन कर आराध्य संत शिरोमणि सेन जी महाराज को प्रसादी का भोग लगाया एवं प्रसाद वितरण किया गया।

10 माह से नहर निर्माण कार्य बंद किसानों में आक्रोश 10 मई से करेंगे आंदोलन

कार्यक्रम में उपस्थित युवा सेन समाज के अध्यक्ष रामप्रसाद सेन ने समाज के लोगों से समाज में फैली कुरीतियों पर चर्चा की एवं उनके उन्मूलन के लिए संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में समाज के उत्थान एवं उसे ऊंचाइयों ले जाने के संबंध में विचार विमर्श किया गया। जन्म जसंती की संध्या पा विशाल भजन संध्या का आयोजन युवा सेन समाज ने सेन समाज के मंदिर किया कार्यक्रम में सभी स्वजातीय बंधु सम्मिलित रही।

कार्यक्रम का आयोजन योग सेन समाज संगठन द्वारा किया गया जिसमें युवा सेन समाज संगठन की अध्यक्ष रामप्रसाद सेन उपाध्यक्ष गोपाल सेन पूर्व अध्यक्ष श्याम बिहारी सेन समाज की मुखिया रजनीश सेन संत समाज के पूर्व अध्यक्ष सतीष सेन उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र सेन मोनू सेन कमलेश सेन दीपक सेन रामबाबू सेन बृजेश सेन जगदीश सेन सुनील सेन मनोहर सेन रम्मू सेन सतीश सेन संदीप सेन रामबाबू सेन नितिन सेन माखन सेन एवं सभी युवा सेन समाज संगठन के समाज बंधु उपस्थित रहे।

सागर संसदीय क्षेत्र में वोटिंग से 2 दिन पहले इकलौती कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे भाजपा में शामिल

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*