हरदा हादसे के बाद प्रशासन अलर्ट, बंडा में कपड़ा व्यापारी की दूकान से भारी मात्रा में पटाखे जब्त

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सागर जिला प्रशासन ने अवैध पटाखा व्यापारियों के विरूद्ध चलाया अभियान

Administration alert after Harda accident, huge quantity of firecrackers seized from cloth merchant's shop in Banda.
Administration alert after Harda accident, huge quantity of firecrackers seized from cloth merchant's shop in Banda.

(बुन्देली बाबू सागर) प्रदेश के हरदा में विगत मंगलवार को पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण हादसे के बाद पूरे प्रदेश में प्रशासन हाई अलर्ट है। मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद सागर जिले के बंडा में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बरा चैराहे पर स्थित कपड़े एवं जूते की दूकान से 100 किलोग्राम से अधिक अवैध पटाखे बरामद किये है।

हरदा में विगत शनिवार को मगरदा रोड स्थित रिहायशी इलाके से संचालित पटाखा फेक्ट्री में अज्ञात कारणों से आग लगने के बाद हुए धमाकों की चपेट में आने से लगभग 11 लोगो की मौत कई लोग लपता है। घटना में 200 से अधिक लोग घायल हो हुए है। घटना के कारण घटनास्थल के करीब बने लगभग 60 से अधिक घर जल गये एवं करोड़ो रूपये की संपत्ति जलकर राख हो गई है। घटना को लेकर आज पूरी प्रदेश सरकार और सरकारी अमला हरकत में दिखा घटना के घायलों को भोपाल एवं इंदौर में भर्ती कराया गया है। मामले में पुलिस द्वारा फेक्ट्री के संचालक सहित 3 व्यक्तियों को गिरप्तार किया गया है। घटना के बाद प्रदेश के मुखिया डाॅ. मोहन यादव अपने मंत्रियों के साथ बचाव एवं राहत कर निगरानी करते रहे। घटना के 18 घंटे बाद भी कई बचाव एवं राहत दल मौके पर कार्य कर रहे है।

हरदा में पटाखा फेक्ट्री में आग लगने से 6 लोगो की मौत 70 से अधिक घायल, 60 मकान जले

हादसे के बाद प्रशासन की अवैध कारोबार नकेल कसने की कार्रवाई
हरदा हादसे के बाद पूरे प्रदेश में पटाखों एवं ज्वलनशील पदार्थो के अवैध व्यापार पर नकेल कसने की मुहिम की तैयारी आरंभ की गई है। घटना के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए सागर जिला कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी के द्वारा जिले में राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों को अवैध फटाखा व्यापारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

पूर्व सीएम कमलनाथ बोले जांच ऐजेंसिया विपक्ष के नेताओं को चुन-चुन कर टारगेट कर रही है

इसी के पालन में मंगलवार शाम जिले के बंडा विकासखंड में राजस्व एवं पुलिस विभाग के द्वारा बड़ी कार्रवाई कर एक दूकान से लगभग एक क्विंटल अवैध पटाखे बराम किये गये है। कार्रवाई के संबंध में बंडा एसडीओपी श्रीमती शिखा सोनी ने बताया पुलिस एवं प्रशासन की टीम ने एसडीएम श्री संदीप सिंह परिहार की अगुवाई में कार्रवाई करते हुए बंडा के कपड़ा व्यापारी श्री शैलेंद्र जैन पिता प्रकाश चंद्र जैन की बरा चैराहे पर स्थित कपड़ा दूकान के प्रथम तल पर अवैध रूप से भंडारित 100 किलो से अधिक का अवैध पटाखा बरामद किये गये है। मामले में प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते हुए श्री शैलेंद्र जैन पिता प्रकाश चंद जैन हिरासत में लिया गया है। साथ ही संपूर्ण अवैध पटाखा भंडारण को थाना भंडारण बंडा में लाकर रखवाया गया है। मामले में विधि संगत कार्रवाई की जा रही है। मौके पर बंडा थाना प्रभारी श्री नासिर फारूकी सहित थाना स्टाफ एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।

चंडीगढ़ मेयर चुनाव धांधली पर सुप्रीम कोर्ट सख्त चीफ जस्टिस ने कहा यह लोकतंत्र की हत्या है

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*