(केसली) केसली थाना क्षेत्र में विगत शनिवार एवं रविवार की दरम्यानी रात्रि में युवती का गला काटने की वारदात के आरोपी का शव रविवार सुबह तड़के सागर के मकरोनिया रेलवे ट्रक पर पाया गया है। मामले को लेकर दोनो पक्षों द्वारा एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाये जा रहे है। घायल युवती को गंभीर हालत में उपचार के लिए बीएमसी सागर में भर्ती कराया गया है। मामले के प्रेम प्रसंग से उपजे विवाद की अफवाहे भी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह तड़के मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम की निवासी युवती को गंभीर हालत में उपचार में भर्ती कराया गया था। पुलिस के मुताबिक युवती ने अपने बयानों में आरोप लगाया है कि उसके पड़ोसी युवक द्वारा उसके गले पर चाकू से वार किया गया है। मामले में पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है। वही रविवार सुबह आरोपित युवक कृष्ण कुमार तिवारी का शव सागर के मकरोनिया रेलवे ट्रेक पर पाया गया जिसके बाद पूरा मामला पेचीदा नजर आ रहा है। मामले को लेकर मृतक के परिजन युवती के परिजनों पर हत्या कर शव रेल की पटरियों पर फेंके जाने का आरोप लगा रहे है। वही घायल युवती के परिजनों द्वारा मृतक एवं उसके दो भाईयों को हमले का जिम्मेदार बताया गया है।
पुलिस के मुताबिक सुबह हुआ विवाद
केसली थाना के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार बैगा मुताबिक घायल युवती रविवार सुबह खेत में शौच करने के लिए गई थी, जहां कृष्ण कुमार तिवारी उसका भाई, रवि तिवारी और लालू तिवारी ने लड़की की गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया। जिसके चलते युवती गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे उपचार के लिए सागर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। मामले में रिर्पोट के आधार पर पुलिस द्वारा 3 आरोपितों के विरूद्ध हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। मामले में रवि और लालू को अभिरक्षा में लिया गया है जबकि कृष्ण कुमार तिवारी फरार बताया गया है। पुलिस द्वारा की गई संशय पूर्ण कार्रवाई को लेकर आरोपित युवकों के परिजनों ने शंका व्यक्त करते हुए जबरन फसाये जाने की बात की जा रही है।
रविवार सुबह मकरोनिया रेलवे ट्रेक पर मिला युवक का शव
युवती के हमले में आरोपित युवक कृष्ण कुमार तिवारी का शव रविवार सुबह तड़के रेलवे ट्रेक से बरामद किया गया था। जीआरपी पुलिस को सुबह 6.20 बजे मकरोनिया रेलवे ब्रिज के नीचे रेलवे ट्रेक पर अज्ञात युवक का शव पड़े होने की सूचना मिली थी। शव की स्थिति देखकर ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही थी कि उसकी मौत किसी वाहन की चपेट में आने के चलते हुई है। जीआरपी द्वारा पंचनामा कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौपा गया है। मामले में पुलिस को शव की पोस्टमार्टम रिर्पोट में मृत्यु के कारण एवं घटना का समय ज्ञात होने की उम्मीद है।
मृतक के परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
मृतक का शव लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचे परिजनो ने मामले में घायल युवती के परिजनों पर गंभीर आरोप लगाये गये है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दिये गये शिकायती आवेदन में कहा गया कि युवती के परिजनों द्वारा केसली थाना पुलिस से सांठगांठ कर मृतक एवं उसके भाईयों के विरूद्ध झूठा प्रकरण दर्ज कराया गया है। शिकायत में युवती के 4 परिजनों के विरूद्ध आरोप लगाया गया कि उनके द्वारा मृतक का अपहरण कर उसकी हत्या की गई है एवं उसका शव रेलवे ट्रेक पर फेंका गया है। मामले में आरोपितों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किये जाने की मांग की गई। मृतक के पिता प्रकाश तिवारी के मुताबिक आरोपित उनके खेत पड़ोसी है उनके साथ शनिवार रात्रि में विवाद हुआ था जिसके बाद उनके दो पुत्रो को पुलिस द्वारा गिरप्तार किया गया है।
Leave a Reply