(देवरीकलाँ) देवरी नगर के शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सामने मुख्य सड़क पर विगत बुधवार दोपहर में महाविद्यालय में पदस्थ महिला प्रोफेसर को एक अज्ञात बोलेरो फोर व्हीलर गाड़ी ने टक्कर मार दी एवं मौके से फरार हो गया। घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हुई है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रिफर किया गया है। मामले में हमले की आशंका व्यक्त की जा रही है पुलिस द्वारा प्रकरण संज्ञान में लेकर विवेचना आरंभ कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवरी के घायल प्रोफेसर मनीषा शर्मा शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पदस्थ है। जो घटना दिनांक को शाम 4.27 बजे महाविद्यालय से घर के लिए निकली थी। इस दौरान जब वह महाविद्यालय के सामने मेन रोड क्रॉस कर सड़क की दूसरी पटरी पर पहुँची थी उसी समय गल्ला मंडी की ओर से आ रही सफेद रंग की तेज रप्तार बोलेरो गाड़ी ने उन्हे टक्कर मार दी। और उसी रप्तार में गाड़ी चलाता हुआ फरार हो गया। टक्कर के कारण वही उछलकर दूर जा गिरी जिससे उनके सिर, हाथ एवं पैर में चोटे आई है। आसपास से मदद के लिए आये लोगो ने उन्हे सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में भर्ती कराया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उन्हे जिला चिकित्सालय रिफर किया गया है। पूरी घटना महाविद्यालय सहित आसपास भवनों में लगे सीसीटीव्ही कैमरों में रिकार्ड हुई है। पुलिस थाने से चंद कदम दूर हुई इस घटना के मामले में पुलिस द्वारा प्रकरण संज्ञान में लेकर विवेचना आरंभ कर दी है।
कवर्धा में पिकअप पलटने से सवार 19 महिला तेंदुपत्ता श्रमिकों की मौत, 3 गंभीर
हमले आशंका जाहिर की
महाविद्यालय के बाहर मुख्य सड़क पर हुए इस हिट एण्ड रन के मामले को लेकर कई तरह की चर्चाये की जा रही है। घटना को जानलेवा हमले की संभावना से जोड़कर भी देखा जा रहा है उक्त संबंध में घायल महिला प्रोफेसर द्वारा पुलिस को किसी भी प्रकार के बयान नही दिये गये है। महाविद्यालय के समीप मंडी के सामने स्थित एक आवास में लगे सीसीटीव्ही कैमरे की फुटेज में उक्त बिना नंबर की सफेद बोलेरों कार लगभग 1 घंटे से अधिक समय तक मुख्य सड़क पर खड़ी दिखाई दे रही है। जिसके बाद वह तेज रप्तार से कालेज की ओर जाती है जिसके बाद उक्त दुर्घटना घटित होती है जिसको लेकर कई प्रकार के संशय व्यक्त किये जा रहे है। कुछ व्यक्तियों द्वारा मामले में बोलेरो चालक द्वारा मुँह में गमछा बांधे जाने एवं घटना के पूर्व एवं लड़की के द्वारा घटना स्थल की रैकी किए जाने की भी अफवाहे फैलाई जा रही है।
मामले में पुलिस द्वारा बोलेरों कार की सरगर्मी से तलाश की जा रही है जिसके बाद घटना की सच्चाई सामने आ सकेगी। घटना के संबंध में थाना प्रभारी रोहित डोंगरे का कहना है कि पुलिस द्वारा घटना के सभी पक्षों को ध्यान में रखकर विवचेना की जा रही है, पुलिस अधिकारी को घायल महिला प्रोफेसर के बयान दर्ज करने हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया है।
गौरझामर में डॉक्टर की पत्नि ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कारण अज्ञात
Leave a Reply