राकेश यादव/परसराम साहू (देवरीकला) सागर जिले के देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम कुमसी में विगत 15 जून को जमीन के घरेलू विवाद के चलते घर में सो रहे 65 वर्षीय वृद्ध पर केरोसिन उड़ेलकर आग लगा दी गई जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। पीड़ित की उपचार के दौरान भोपाल में मौत हो गई।
मामले में थाना पुलिस द्वारा वारदात के 19 दिन बाद 3 आरोपियों के विरूद्ध प्राण घातक हमले की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई थी, अब पीड़ित की मौत के बाद भी आरोपी फरार है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुसमी निवासी हल्ले कुर्मी 65 वर्ष विगत 15 जून की रात्रि अपने घर में सो रहे थे। उसी दौरान रात्रि लगभग 12 बजे जमीनी विवाद के चलते ग्राम के ही 3 व्यक्तियों द्वारा उन पर केरोसिन डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया गया था।
जिसके बाद पीड़ित को देवरी चिकित्सालय लाया गया था जहाँ से उसे गंभीर हालत में बीएमसी सागर रिफर किया गया था। जहाँ लगभग 20 दिनो तक उसका उपचार किया गया परंतु उसकी हालत बिगड़ने के चलते उसे भोपाल रिफर किया गया था जहाँ उपचार के दौरान विगत शनिवार को उसकी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कुसमी निवासी हल्लेभाई कुर्मी का अपने भाई-भतीजों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद कारण आरोपियों द्वारा 15 जून की रात हल्ले भाई को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया था। ,
घटना के 19 दिन बाद दर्ज हुई प्राथमिकी
15 जून की देर रात्रि हुई इस घटना के 19 दिनो बाद जब मीडियाकर्मियों द्वारा प्रकरण वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों संज्ञान में लाया गया तो थाना पुलिस द्वारा पीड़ित की सुध ली गई। जिसके बाद पीड़ित के बयानों के आधार पर मामले में पुलिस ने कुसमी ग्राम के निवासी बालकराम कुर्मी, बिहारी कुर्मी और साहब कुर्मी के खिलाफ प्राणघातक हमले की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया था। अ
ब पीड़ित की उपचार के दौरान मौत के चलते मामले में हत्या की धारायें बढ़ाये जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है। मामले में हुए विलंब के संबंध में थाना पुलिस का कहना है कि पीड़ित पक्ष द्वारा घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई थी। साथ ही देवरी स्वास्थ्य केंद्र से भी घायल व घटना के संबंध में पुलिस को मेमो नहीं दिया गया। जिस कारण देवरी पुलिस को घटना की जानकारी नहीं मिली थी। पुलिस द्वारा 5 जुलाई को देवरी पुलिस ने बीएमसी पहुंचकर हल्लेभाई के मरणासन्न बयान लिए थे।
पीड़ित ने लगाये थे गंभीर आरोप
मौत से पहले बीएमसी में भर्ती हल्लेभाई कुर्मी ने बताया था कि वह 15 जून की रात अपने घर में तख्त पर सो रहा था। रात करीब 12 बजे बालकराम, बिहारी और साहब आए। बालकराम ने तलवार से हमला किया जिससे उसके सिर में चोट आई थी। खुद को बचाने के लिए मैं भागा तो बिहारी ने ज्वलंतशील पदार्थ ऊपर डाल दिया और किसी ने आग लगा दी। जिससे बचने के लिए उसने कंबल ओढ़ा और घर से बाहर भाग गया।
चिल्लाने पर आसपास और परिवार के लोग आ गए। जिनके द्वारा उसे चिकित्सालय ले जाया गया था। मृतक ने बताया था कि गांव में जमीन को लेकर भाई और भतीजों से विवाद चल रहा है। जमीन को लेकर ही उन्होंने हमला किया था। पीड़ित ने आरोप लगाया था कि घटना के भी बाद से आरोपी उसे धमका रहे है।
क्या कहते है अधिकारी
प्रकरण के संबंध में एडिशनल एसपी ज्योति ठाकुर ने बताया मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
घटना जमीनी विवाद को लेकर हुई थी। मामले को लेकर अनुविभागीय पुलिस अधिकारी पूजा शर्मा का कहना है कि प्रकरण में पीड़ित के बयानों एवं चिकित्सकीय रिर्पोट के आधार पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 307 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था। आरोपियों की तलाश एवं गिरप्तारी के लिए पुलिस टीमे रवाना की गई है।
Leave a Reply