(बुन्देली बाबू) दमोह देहात थाना अंतर्गत दमोह सागर स्टेट हाईवे पर स्थित बांसा गांव सोमवार सुबह गोलियों की आवाज और चीखों से दहल गया। गांव के एक परिवार में जमीन को लेकर चल रहे विवाद के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर तलवार एवं गोलियों से हमला कर 3 व्यक्तियों को मौत के घाट उतार दिया। दिन दहाड़े हुई इस वारदात के बाद पूरे गांव में दूकाने बंद है एवं ग्रामीणों में खौफ है। घटना के बाद बड़ी मात्रा में पुलिस बल गांव पहुँव गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतकों में होमगार्ड रमेश विश्वकर्मा उसका पुत्र उमेश विश्वकर्मा एवं भतीजा विक्की विश्वकर्मा शामिल है। रमेश विश्वकर्मा की हत्या घर की दहलान में धारदार हथियाार से गला काटकर हत्या की गई जबकि उसके पुत्र एवं भतीजे को सड़क पर गोलियों से निशाना बनाया गया। अचानक सड़क पर चली कई राउंड गोलियों के कारण अफरा तफरी मच गई और वहां मौजूद लोग अपनी जान बचाकर भागे। घटना स्थल पर गोलियों के कई खोखे जमीन पर पड़े हुए देखे जाने की बात ग्रामीणों द्वारा की जा रही है। घटना की वजह दोनो पक्षों में पूर्व से चल रहे जमीनी विवाद को बताया गया है।
स्कूली बच्चियों के मुख से सुदामा चरित्र गीत सुनकर चकित हुए दमोह कलेक्टर
दमोह पुलिस अधीक्षक श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने पत्रकारों को बताया की मृतक होमगार्ड सैनिक रमेश विश्वकर्मा का परिवार के लोगों से ही जमीनी विवाद चल रहा था। कुछ दिन पहले भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था। उसी विवद के चलते आज सोमवार सुबह आरोपी पक्ष के लोगों ने राजीनामा करने रमेश विश्वकर्मा (50) को एक घर पर बुलाया गया था। जहां धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी गई। इसके बाद आरोपियों ने उसके बेटे उमेश 23 और भतीजे विक्की विश्वकर्मा 24 पर गोलियां चलाकर हत्या कर दी। परिवार के लोगों ने कुछ लोगों के नाम बताए हैं उनकी तलाश की जा रही है जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
होटल में महिला कांस्टेबिल के साथ पकड़े गए डिप्टी एसपी का डिमोशन कर सिपाही बनाया
घटना के बाद गांव में सन्नाटा
दमोह सागर स्टेट हाईवे पर बसे बांसा गांव सोमवार सुबह हुए जघन्य हत्याकांड के बाद सन्नाटा पसरा हुआ है। गांव में तीन हत्याओं के बाद गांव में सनसनी फैल गई है और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। मामले की गंभीरता को देखते हुए बांसा का बाजार बंद है और पुलिस के साथ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं।
लुटेरी दुल्हन ने 7 बार रचाया झूठा ब्याह लूट ले गई लाखों के गहने और नगदी
Leave a Reply