36 वर्षीय युवक का शव कुंए में मिला गिरकर डूबने की आशंका

देवरी थाना के ग्राम इमझिरा का मामला, पुलिस ने मर्ग कायम किया

Body of a 36-year-old youth found in a well, suspected to have drowned
Body of a 36-year-old youth found in a well, suspected to have drowned

(देवरीकलाँ) देवरी थाना के ग्राम इमझिरा में 36 वर्षीय युवक का शवं घर के नजदीक स्थित एक 50 फीट गहरे कुएं से बरामद किया गया है। मामले में युवक के गिरकर डूबने की आशंका व्यक्त की जा रही है। पुलिस द्वारा शव कुंए से निकलावकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौपा गया है। मामले में मर्ग कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया गया है।

युवक की जघन्य हत्या कर साक्ष्य छुपाने मामले में दो सगे भाईयों को अजीवन कारावास

प्राप्त जानकारी के अनुसार देवरी थाना अंतर्गत ग्राम इमझिरा में सोमवार सुबह गांव के निवासी कामता पिता रामसेवक पटेल उम्र 36 वर्ष का शव उसके घर के समीप स्थित लगभग 50 फीट गहरे कुएं में पाया गया था। जिसकी सूचना परिजनों द्वारा थाना पुलिस को दी गई थी। जिसके बाद पहुँची पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से कुंआ खाली करागर शव कुंए से बाहर निकलवाया एवं पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौपा गया हैं। मामले में पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया है।

मोटर साईकिल पर अवैध शराब परिवहन करते युवक गिरप्तार, 7 पेटी शराब जब्त

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*