3 दिन से लापता भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष का शव मिला

केसली थाना के देचुआ रोड का मामला, एफएसएल टीम बुलाई गई

The body of the Jilaadhayakch of BJP Anusuchit janjati morcha, missing for 3 days, was found
The body of the Jilaadhayakch of BJP Anusuchit janjati morcha, missing for 3 days, was found

(केसली) सागर जिले अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजकुमार बरकड़े का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया है, वह 3 दिन से लपता थे, परिजनों द्वारा मामले को लेकर केसली पुलिस थाने में रिर्पाेट दर्ज कराई थी। शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है पुलिस द्वारा घटना सूचना डाग स्कवायड एवं एफएसएल टीम को दी गई है। सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी एकत्र हो गए है।

परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी कि राजकुमार बरकड़े विगत 11 जुलाई को सायं 6 बजे घर पर बाजार जाने की बात कहकर मोटर साईकिल लेकर घर से निकले थे। घटना के समय उनके द्वारा नीले रंग की शर्ट एवं काला पेंट पहना गया था। पुलिस द्वारा परिजनों की सूचना के बाद मामले में गुमशुदगी दर्ज कर प्रकरण विवेचना में लिया था। रविवार दोपहर में पुलिस को देचुआ रोड पर सड़क से लगभग 200 फीट दूर एक फार्म हाऊस की दीवार के समीप उनका शव बरामद किया गया है, जो लगभग 2 दिन पुराना होने की संभावना जाहिर की जा रही है। पुलिस द्वारा मामले की सूचना डाग स्कवायड एवं एफएसएल सागर की टीम को दी गई है, पुलिस टीम का इंतजार कर रही है।

एक दिन पूर्व पुलिस ने बाइक बरामद की थी
विगत 13 जुलाई को पुलिस को देचुआ रोड पर सड़क के किनारे एक अज्ञात बाइक 2 दिन से खड़ी होने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद पुलिस द्वारा मौके पर पहुँच कर उक्त बाइक को कब्जे में लेकर वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर सर्च कर वाहन मालिक को वाहन की जानकारी दी थी। जिसके बाद उक्त गाड़ी अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिलाध्यक्ष की होने एवं उनके 2 दिन से लापता की बात सामने आई थी। जिसके बाद पुलिस द्वारा उनके परिजनों से मामले में थाने में रिर्पाेट दर्ज कराये जाने की बात कही गई थी। पुलिस द्वारा उक्त स्थान के आसपास तलाशी भी की गई थी परंतु वहाँ कोई सुराग नही मिला था। बाद में परिजनों की रिर्पाेट पर पुलिस द्वारा गुमशुदगी दर्ज की गई थी।

3 दिन से बंद था मोबाइल
मृतक राजकुमार बरकड़े का फोन लगातार 3 दिनों से बंद था जिस पर परिजनों द्वारा कई बार संपर्क करने का प्रयास किया था। गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस द्वारा भी उक्त मोबाइल फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा था। पुलिस अब फोन की अंतिम लोकेशन के साथ कॉल हिस्ट्री निकलवा रही है। मामला सत्तारूढ़ दल के जिला पदाधिकारी की मौत से जुड़ा होने के कारण पुलिस मामले में गंभीरता से कार्य कर रही है।

पोस्टमार्टम से खुलेगा मौत का राज
शव के पोस्ट मार्टम के बाद मृत्यु के कारण ज्ञात होने की उम्मीद की जा रही है, पुलिस द्वारा मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्र कराये जा रहे है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*