देवरी पुलिस का जुआ फड़ पर छापा 12 जुआरी दांव लगाते धरे गये

नगर के झुनकू वार्ड के निर्माणाधीन मकान में चल रहा था कसीनो

Deori police raided a gambling den and arrested 12 gamblers
Deori police raided a gambling den and arrested 12 gamblers

(देवरीकलाँ) विगत बुधवार एवं गुरूवार की दरम्यानी रात्रि देवरी थाना पुलिस ने नगर के झुनकू वार्ड स्थित एक निर्माणाधीन मकान में चल रहे जुआ फड़ पर छापामार कार्रवाई कर एक दर्जन जुआरियों को हार जीत का दांव लगाते हुए दबोच लिया। पुलिस द्वारा मौके से 21 हजार 400 रूपये एवं ताश पत्ते बरामद किये है।

थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना पुलिस को मुखबिर के जरिये झुनकू वार्ड स्थित संतोष राय के निर्माणाधीन मकान में एक बड़े जुआ फड़ संचालित किये जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिस पर कार्रवाई कर थाना पुलिस ने मकान की घेराबंदी कर मौके से जुआ खेलते हुए 12 आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपी छोटू उर्फ तिलक यादव, राजकुमार जाटव, शुभम अहिरवार, कपिल चौरसिया, सोनू विश्वकर्मा, अमरजीत रैंकवार, आशुतोष चौरसिया, विपिन वाल्मीकी, निशांत तिवारी, अंशुल चौरसिया, संतोष राय, प्रेमनारायण मिश्रा के कब्जे से पुलिस द्वारा 21 हजार 400 रूपये एवं 52 ताश पत्ते बरामद किये गये है।

पुलिस द्वारा आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी संधीर चौधरी, निशांत भगत, आरक्षक राजीव, तोमर, मुकेश कुमार, समीर, राघव, पूरन यादव, वीरेन्द्र ठाकुर, कुलवंत ठाकुर शामिल रहे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*