प्रेमिका की शादी में प्रेमी ने उपहार में दिया विस्फोटक से भरा होम थियेटर, विस्फोट से 2 की मौत

शादी के घर की खुशिया मातम में बदली, आरोपी 36 घंटे में गिरप्तार

Lover gifted home theater full of explosives at girlfriend's wedding, 2 killed in explosion

(बुंदेली डेस्क) यू तो प्रेम समर्पण और बलिदान की प्रेरणा है पर यह प्रतिशोध में बदल जाये तो बहुत ही खतरनाक परिणाम सामने आते है। ताजा मामला छत्तीसगढ़ के कवर्धा का है जहाँ एक प्रेमी ने प्रेमिका के विवाह में विस्फोटक से भरा होम थियेटर उपहार में दिया। जिससे हुए विस्फोट में प्रेमिका की नई गृहस्थी उजड़ गई घटना में उसके पति एवं जेठ मौत हो गई एवं अन्य परिजन घायल है।

जीवन में शांति और विश्वास का सूचक प्यार यदि कुंठा में बदल जाये तो अशांति और विनाश भूचाल का कारण बन जाता है, छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में एक प्रेमी को अपनी प्रेमिका की शादी किसी और से होना इतना नागवार गुजरा कि उसने पड़यंत्र रचकर प्रेमिका के पति और उसके बड़े भाई को विस्फोटक के धमाके से उड़ा दिया। घटना में 1 कच्चा रहवासी मकान धराशाई हो गया जबकि घटना के 4 घायलों को चिकितसालय में भर्ती कराया गया है।

मामला छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के बोड़ला विकासखंड के रेंगाखार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चमारी का है. खूनी साजिश रचने वाले आरोपी बालाघाट निवासी सरजू मरकाम को छग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस हादसे दूल्हा-दूल्हे के भाई की मौत हो गई थी और परिवार के चार लोग घायल हुए थे. दुल्हन का प्रेमी और आरोपित सरजू बालाघाट जिले के बिरसा तहसील के ग्राम छपला का निवासी हैं. जिस पर पुलिस ने धारा 302, 307 भादवि और 3/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया है.

क्या था पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी सरजू मरकाम अंजना गांव की निवासी ललिता मरावी से प्यार करता था यह प्रेम प्रसंग एकतरफा था या दोनो के बीच इसी जानकारी प्राप्त नही हो सकी है। पुलिस के मुताबिक आरोपी सरजू बालाघाट की एक खदान में विस्फोटक विभाग में विगत 8 वर्षो से सहायक कर्मचारी के रूप मंे कार्यरत है। विगत 30 मार्च को ललिता का विवाह चेमारी गांव के निवासी हेमेन्द्र मरावी के साथ धूमधाम से संपन्न हो गया था।

विवाह में कथित प्रेमी सरजू भी शामिल हुआ था। जिसके द्वारा अपनी प्रेमिका को सबक सिखाने के लिए उपहार में एक होम थियेटर उपहार में दिया गया था। उक्त होम थियेटर उपहार की वस्तु होने के कारण 31 मार्च को दुल्हन के साथ विदा में उसके
ससुराल ले जाया गया।

The happiness of the wedding house turned into mourning, the accused was arrested in 36 hours

तीन अप्रैल को सुबह नवविवाहित हेमेंद्र व उसके स्वजन उपहार के मिले सामान देखने लगे. इसी दौरान उन्होंने होम थिएटर चालू किया, तभी उसमें जबरदस्त विस्फोट हो गया. धमाके की चपेट में आने से नवविवाहित हेमेंद्र ने मौके पर दम तोड़ दिया जबकि उसके बड़े राज कुमार जिला अस्पताल में मृत्यु हो गई. इस हादसे में मृतक हेमेंद्र के रिश्तेदार भी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें तीन वर्षीय मासूम भी शामिल हैं।

पुलिस ने 36 घंटे में पर्दाफाश आरोपी गिरप्तार

सनसनीखेज जघन्य हत्या से जुड़े मामले में कार्रवाई करते हुए छत्तीसगढ़ की रेंगाखार पुलिस ने बालाघाट पुलिस की मदद से 36 घंटे के भीतर पर्दाफाश कर आरोपी को गिरप्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने इस खूनी वादात को अंजाम देने के लिए बालाघाट के बिरसा मंडई से एक होम थिएटर खरीदा और उसमें 250 ग्राम अमोनियम नाइट्रेट और करीब सवा किलो पेट्रोल मिला बारूद डाल दिया।

इसके बाद उसने शादी समारोह में चोरी छिपे पहुंचकर मंडप में रखे उपहार के बीच होम थिएटर रख दिया जिसकी किसी को भनक भी नही लग सकी थी। बालाघाट के बिरसा थाना प्रभारी भारत नोटिया ने बताया कि रेंगाखार पुलिस मंगलवार को मंडई की उस दुकान तक पहुंची जहां से होम थिएटर खरीदा गया था. दरअसल होम थियेटर के डिब्बे में इस दुकान का रैपर लगा हुआ था.

मामले में छग पुलिस ने दुकान के संचालक अमर राहंगडाले का हिरासत में लेकर पूछताछ की. इसमें संचालक द्वारा
30 मार्च को उसकी दुकान से सरजू नामक व्यक्ति द्वारा होम थिएटर खरीदने की बात बताई गई. छत्तीसगढ़ पुलिस ने
जांच आगे बढ़ाते हुए आरोपित सरजू को गिरफ्तार किया. जिसने खूनी साजिश की दिल दहला देने वाली पूरी कहानी
बताई. एसपी डा. लाल उमेद सिंह ने रेंगाखार पुलिस को दस हजार रुपए का ईनाम घोषित किया था।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*