जैसीनगर में कुएँ में गिरकर डूबने से दो बालको की मौत.

खेत में बने कुंये में नहाने के दौरान हुआ हादसा

Two children died due to drowning in a well in Jaisinagar.
Two children died due to drowning in a well in Jaisinagar.

(परसराम साहू) सागर जिले के जैसीनगर थाना क्षेत्र से एक बड़ा हादसा सामने आया है, थाना के ग्राम बांसा में रविवार दोपहर खेत पर बने कुंये में स्नान कर रहे दो बालकों गिरकर डूबने से मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के समय उक्त स्थल पर कोई मौजूद नही था परिजन जब बालकों की तलाश करते हुए घटनास्थल पर पहुँचे तो उन्होने शप कुये में तैरते हुए पाये जिसकी सूचना उनकें द्वारा पुलिस को दी गई थी।

थाना से पा्रप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बांसा गांव के निवासी शिवांश कुर्मी उम्र 10 साल, व कृष्णा चौरसिया उम्र 11 वर्ष दोनों गांव के पास में ही खेत पर खेलने गए थे। खेलते -खेलते ही खेत में बने कुएं में नहाने चले गए इसी दौरान दोनों कुएं में डूब गए जिससे उनकी मौत हो गई।


जब दोनों बच्चे बहुत देर तक नहीं दिखे तो चिंतित परिजनों ने आसपास इनकी खोजबीन की इसी दौरान कुएँ के बाहर बच्चों के कपड़े प्राप्त हुए। संदेह के आधार पर परिजनों द्वारा कुएँ में देखा गया तो दोनों बच्चों का शव पानी में तैरते हुए मिले। अबोध बालकों की असामयिक मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया है, हादसे से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

जैसीनगर थाना प्रभारी शिवम दुबे ने बताया कि मामले की जानकारी लगने पर मौके पर पुलिस पहुंची घटना प्रथम दृष्टया बालकों के कुएं में डूबने से मृत्यु होने प्रतीत हो रही है। शव पोस्टमार्टम के उपरांत ही घटना के तथ्य सामने आयेंगे। मामले पर पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है!

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*