(बुन्देली डेस्क) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को सागर में कृषक ब्याज माफी योजना का शुभारंभ किया। इस योजना से प्रदेश के दो लाख रुपये तक के ऋण वाले 11 लाख 19 हजार डिफाल्टर किसानों को कर्ज से ब्याज की माफी की राहत मिलेगी।
योजना अंतर्गत प्रदेश के किसानों का 2123 करोड़ रुपये का ब्याज माफ होगा। मुख्य मंत्री चौहान ने सागर में आयोजित कार्यक्रम में किसानों के आवेदन भरकर योजना का शुभारंभ किया। उन्होने सागर के प्राथमिक सहकारी साख समिति केरबना के दो किसानों पंचमलाल और जुगरेंद्र झल्लू का आवेदन भरकर मुख्यमंत्री ने कृषक ब्याज माफी योजना का शुभारंभ किया।
योजना के तहत जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों से संबद्ध प्राथमिक कृषि साख समितियों के दो लाख रुपये तक के फसल ऋण वाले डिफाल्टर किसानों के ब्याज की राशि माफ की जाएगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि ब्याज माफी की राशि का भुगतान सरकार करेगी।
सागर जिले के 51 हजार 910 किसानों के ब्याज की राशि 76 करोड़ 79 लाख रुपये माफ की जाएगी। माफ किए गए ब्याज की प्रतिपूर्ति राज्य सरकार करेगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री चौहान ने यहां कुशवाहा समाज के संभागीय सम्मेलन में भी भाग लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताया कि प्रदेश के कृषकों को उनके खातो में 2 लाख 31 हजार 322 करोड़ रूपये की राहत दी गई है खेती के लिए बिजली प्रदाय योजना, प्रधानमंत्री सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, फसल नुकसान राहत राशि, उद्यान फसलों की बीमा राशि, सोलर पंप किसान अनुदान, ऐग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्टर फंड में दी गई है।
उन्होंने समाज के लोगों की मांग पर सागर में लवकुश मंदिर व धर्मशाला निर्माण के लिए दस करोड़ रुपये देने और कुशवाहा समाज कल्याण बोर्ड गठित करने की घोषणा की है। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहकारिता, लोक प्रबंधन एवं जिले के प्रभारी मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया ने कहा कि कमलनाथ की झूठी सरकार ने प्रदेश के किसानों से कर्ज माफी का फरेब किया था जिससे प्रदेश के किसान कर्ज की ब्याज के बोझ के तले दबते जा रहे थें।
लेकिन अब माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी के नेतृत्व में चल रही किसान हितैसी सरकार ने कर्ज के ब्याज का बोझ उतरने का शुभांरभ आज सागर से किया हैं। माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में हम प्रदेश के सभी डिफाल्टर हुए किसानों के साथ खड़े हैं। आज प्रदेश की 4 हजार 536 समितियों में मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना 2023 के आवेदन भरना प्रारंभ हो रहे हैं।
इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह, राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत,सांसद राजबहादुर सिंह, नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, बीना विधायक महेश राय, सुधीर भाई यादव, विधायक शैलेन्द्र जैन आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply