25 वर्षीय युवती ने फंदे पर लटक कर की आत्महत्या, गले की बीमारी से थी परेशान

महाराजपुर थाने की रीछई गांव की घटना, पुलिस ने मर्ग कायम किया

25-year-old girl commit to suicide hanged on the noose, was troubled by throat disease
25-year-old girl commit to suicide hanged on the noose, was troubled by throat disease

परसुराम साहू (सागर) सागर जिले के महाराजपुर थाना अंतर्गत ग्राम रीछई मे एक 25 वर्षीय युवती ने फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। महाराजपुर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनो को सौप दिया है।

परिजनो के बताए अनुसार नीलम पिता रामबिहारी यादव 25 वर्ष शुक्रवार की सुबह वह घर का काम बगौरा कर रही थी। परिजन खेत गये हुए थे और अन्य लोग घर के काम मे लगे हुए थे। करीब दस बजे युवती के परिजन जब घर के अंदर गये तो युवती घर मे फांसी के फंदे पर लटकती दिखी। जहा परिजन युवती को आननफानन मे देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुचे। जहा डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जहा परिजनो की सूचना पर महाराजपुर थाना पुलिस ने मामले मे मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनो को सौप दिया। मामले की जांच शुरु कर दी है।

परिजनो के बताए अनुसार युवती के गले मे छाले जैसी गंभीर बीमारी थी। जहा उसका सागर मे इलाज चल रहा था। शुक्रवार को युवती को परिजनो के संग इलाज हेतु नागपुर जाना था। परंतु उसके पहले युवती ने ऐसा कदम उठा लिया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*