भारत रत्न राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर जिला ग्रामीण कांग्रेस ने दी श्रद्धांजली

कम्प्यूटर क्रांति के जनक थे राजीव जी दिया 18 वर्ष में मत का अधिकार

District Rural Congress paid tribute on the death anniversary of Bharat Ratna Rajiv Gandhi
District Rural Congress paid tribute on the death anniversary of Bharat Ratna Rajiv Gandhi

(बुन्देली बाबू सागर) जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी सागर के तिली बाघराज वार्ड स्थित कार्यालय में आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की स्मृति में एक सभा का आयोजन किया गया जिनमें उनकी देश के लिए शहादत को याद कर श्रद्धांजली दी गई।

देश के पूर्व प्रधानमंत्री और कम्प्यूटर क्रांति के जनक भारत रत्न स्व.राजीव गांधी जी की पुण्य तिथि के अवसर पर जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी सागर द्वारा श्रद्धांजली सभा का आयोजन कर दिवंगत नेता द्वारा देश के लिए किये गये महान कार्यो को याद किया गया।

कार्यक्रम का आरंभ स्वर्गीय राजीव जी के चित्र पर माल्यार्पण , राजीव गांधी अमर रहे के नारों के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ इस अवसर पर जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार ने अपने संबोधन में कहा कि स्वर्गीय राजीव जी के कामों को हिंदुस्तान की जनता आज याद कर रही है। उन्होंने हिंदुस्तान को मजबूत करने के लिए पंचायती राज का सपना देखा था ताकि गांव में लोकतंत्र पहुंच सके और लोग अपने अधिकारों को जान सके कांग्रेस पार्टी की सरकार ने उसको पूरा
करने का काम किया था।

वो जानते थे कि गांव मजबूत होंगे तो हिंदुस्तान मजबूत होगा वह लोकतंत्र के मूल्यों को भलीभांति जानते थे और उसकी रक्षा के प्रति सदैव चिंतित भी रहते थे वे जानते थे युवा ही लोकतंत्र की रक्षा कर सकते हैं इसलिए उनमें 18 वर्ष के आयु के लोगों को मताधिकार का हक दिलाने का कार्य किया था।

तकनीकी देश की तरक्की का बड़ा माध्यम है वह एक शिक्षित प्रधानमंत्री थे वे तकनीकी के उपयोग को जानते थे और उन्होंने पूरे देश में तकनीक और कम्प्यूटर क्रांति लाने का कार्य किया था ऐसे अनेक कार्य आज हमें प्रेरणा देते रहेंगे उनकी नजर में पहले देश था बाद में पद राजनीति को सेवा का सूत्र उनने दिया था।

वरिष्ट कांग्रेस नेता अशोक श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि बड़े सौभाग्य की बात है सागर से हम जैसे कई लोग उनसे मिले हैं उनके संपर्क में रहे हैं और उनकी बातों को नजदीकी से सुनने का अवसर मिला है वह एक संवेदनशील व्यक्ति थे दलीय राजनीति से परे वह एक नेक इंसान थे वह सभी लोगों की तत्काल मदद करते थे

इस अवसर पर अनेक लोगों ने उन्हें याद किया श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रूप से देवेंद्र तोमर शारदा खटीक हीरालाल चौधरी मोती पटेल गुरमीतसिंह इले सुल्तान कुरेशी महेश जाटव मनोज पवार अमोल सिंह राजपूत बृजेंद्र नगरिया, तोफान सिंह राजपूत, संजय रोहिदास, राहुल चौबे, जितेन्द्र चौधरी, चक्रेश सिंघई, फिरदोस कुरैसी ब्लाक अध्यक्ष, उमराव पटेल, जैद खान, मुन्ना कुरैसी, रिऋभ जैन, बाबू सिंह लोधी राहतगढ़, धनसिंह अहिरवार, कमल चौधरी आदि मौजूद थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*