साहित्य भवन का लोकार्पण आज केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रहृलाद पटैल करेंगे

नपा देवरी के आयोजन में क्षेत्रीय विधायक सहित गणमान्य अतिथि शामिल होंगे

Sahitya Bhawan will be inaugurated today by Union Minister of State Prahlad Patail
Sahitya Bhawan will be inaugurated today by Union Minister of State Prahlad Patail

(देवरीकलाँ) देवरी नगर पालिका द्वारा प्रसिद्ध साहित्यकार श्री शिवसहाय चतुर्वेदी की स्मृति में निर्मित साहित्य भवन भवन का लोकार्पण क्षेत्रीय सांसद एवं केन्द्रीय राज्य मंत्री जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य विभाग भारत सरकार के करकमलों से संपन्न होगा।

शनिवार को देवरी नगरपालिका चौराहा स्थित पुलिस चौकी परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव, मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के रजिस्टार जनरल रामकुमार चौबे, म.प्र. राज्य भाषा प्रचार समिति एवं हिन्दी भवन न्यास के अध्यक्ष सुखदेव प्रसाद दुबे एवं पद्यश्री विजय दत्त श्रीधर सहित गणमान्य नागरिक स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं साहित्कार शामिल होंगे।

सायं 4 बजे से आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन कर किया जाएगा इस अवसर पर मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटैल एवं आमंत्रण अतिथि गण फीता काटकर साहित्य भवन के लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम में प्रसिद्ध साहित्यकार एवं श्री शिवसहाय चतुर्वेदी के चित्र का अनावरण किया जाएगा एवं देवरी नगर के प्रसिद्ध साहित्यकारों के शिलापट का अनावरण संपन्न होगा। कार्यक्रम में स्थानीय साहित्कारों के सम्मान के उपरांत अतिथि वाचनालय खण्ड का अवलोकन करेंगे।

इस अवसर पर साहित्य भवन एवं वाचनालय की नियमावली का विमोचन किया जाएगा एवं कार्यक्रम के अतिथिगणों का सारगर्भित मार्गदर्शन प्राप्त होगा। कार्यक्रम के अंत में देवरी नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति नेहा अलकेश जैन एवं परिषद द्वारा अतिथि सम्मान एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किये जाऐंगे। एवं आभार प्रदर्शन के उपरांत कार्यक्रम समापन होगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*