(बुन्देली बाबू डेस्क) बिहार के भागलपुर में विगत रविवार शाम गंगा नदी पर बनाया जा रहा 1700 करोड़ की लागत का महासेतु पुल भरभरा कर पानी में समा गया। घटना का वीडियों वायरल होने के बाद अब लोग दो बार टूटकर गिर चुके इस पुल
की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे है।
वही मामले को लेकर सत्तारूढ़ गठबंधन और विपक्ष में बैठी भाजपा के नेताओं में जबरदस्त सोशल मीडिया वार चल रहा है और वह घटना के लिए एक दूसरें को जिम्मेदार ठहराते हुए आपने दावे सामने रख रहे है। विदित हो कि बिहार में मौजूदा विपक्षी दल भाजपा विगत वर्षो में लंबे समय तक नीतीश कुमार के साथ में सरकार में रही है।
इस दौरान भी पुल के निर्माण खामियों को लेकर कई शिकायते सामने आती रही है, पूर्व में पुल का एक हिस्सा भी टूटकर घटना हुई थी। वर्तमान में बिहार की सत्ता पर नितीश के साथ राजद गठबंधन की की सरकार है ऐसे में सत्ता और विपक्ष दोनों एक दूसरे पर आरोप मढ़ने में लगे हुए है।
क्या है पूरा मामला
रविवार शाम लगभग 6 बजे बिहार के भागलपुर में बड़ा हादसा हो गया। यहां एक 1700 करोड़ की लागत से बने रहे निर्माणाधीन पुल महासेतु भरभराकर गिर गया। जानकारी के मुताबिक अगुवानी घाट से सुल्तानगंज तक निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा अचानक रविवार को गिर गया। फिलहाल इस हादसे में किसी जानहानि की खबर नहीं मिल पाई है।
बिहार के भागलपुर में हुए इस हादसे का डरा देने वाला वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे पुल का हिस्सा अचानक पानी में समा रहा है। पहले दो टुकड़ों में बंटा ब्रिज टूटकर पानी के अंदर जाता हुआ नजर आ रहा है। देखते ही देखते पानी में समा गया ब्रिज का हिस्सा स्थानीय लोगों ने पुल गिरने की घटना का वीडियो बनाया। यह दूसरी बार है जब पुल गिरा है। शुरुआती जानकारी के अनुसार हादसे में किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। यह पुल का निर्माण अगुवानी घाट से सुल्तानगंज तक हो रहा है।
दूसरी बार टूटकर गिरा निर्माणाधीन पुल
दूसरी बार गिरा पुल का हिस्सा इससे पहले भी ऐसी ही लापरवाही सामने आई थी, जब इसी पुल का एक हिस्सा गिर गया था। 2 साल पहले भी इस पुल का एक हिस्सा टूटा था। इस बार खगड़िया की ओर जो पुल का हिस्सा है, उसका स्लैब टूटकर गिरा है। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बता दें कि 2014 में इस पुल का शिलान्यास हुआ था, और 2016 से एपी सिंघला कंपनी इस पुल को बना रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक ये पुल 1717 करोड़ की लागत से तैयार किया जा रहा था। इससे पहले अप्रैल में आंधी के कारण भी इस निर्माणाधीन पुल के कुछ हिस्से को नुकसान पहुंचा था। बता दें कि खगड़िया -अगुवानी- सुल्तानगंज के बीच गंगा नदी पर बन रहा महासेतु दूसरी बार गिरता हुआ नजर आया है।
सीएम नीतीश कुमार ने दिए जांच के आदेश
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भागलपुर में एक निर्माणाधीन पुल गिरने की घटना की जांच के आदेश दिए हैं और घटना के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करने को कहा है। सुबह करीब छह बजे की घटना डीडीसी भागलपुर कुमार अनुराग ने घटना को लेकर बताया कि निर्माणाधीन पुल गिरने की घटना सुबह करीब छह बजे हुई। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। स्थानीय प्रशासन मौके पर, हमने पुल निर्माण निगम से रिपोर्ट मांगी है।
Leave a Reply