(बुन्देली बाबू डेस्क) धार में सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। यहां ट्रक पास से गुजर रही बाइक पर पलट गया। बाइक सवार पति-पत्नी और दो बेटे ट्रक के नीचे दब गए। हादसे में ट्रक चालक भी घायल हुआ है। जिसे सरदारपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
हादसा सोमवार रात 8.40 बजे इंदौर- अहमदाबाद हाईवे पर माछलिया घाट के पास भंडारिया गांव में हुआ। एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक यूपी से अहमदाबाद की ओर जा रहा था। तभी माछलिया घाट के पास निर्माणाधीन सड़क के समीप अनियंत्रित होकर पलट गया। उसने वहां से गुजर रही बाइक को भी अपनी चपेट में ले लिया।
हादसे में जान गंवाने वालों में राकेश पिता खेमु डामोर, उसकी पत्नी संगीता, 4 साल का बेटा शिवा और 9 महीने के बेटा शामिल है। राकेश डामोर अपने परिवार के साथ पीथमपुर से झाबुआ जा रहा था।
ट्रक ड्राइवर का नाम प्रताप पिता जगत सिंह है, जो यूपी के कन्नौज का रहने वाला है। उसके हाथ-पैर में चोट आई। इधर हादसे के बाद हाईवे पर यातायात बाधित हो गया। फिलहाल पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को सड़क से हटवाकर यातायात शुरू करा दिया है।
मुख्यमंत्री शिवराज ने घटना पर दुख जताया
धार में हुए हृदय विदारक हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने गहन दुख व्यक्त किया है, उन्होने अपने अधिकृत ट्वीटर हैंडिल परदुख व्यक्त करते हुए लिखा-
https://twitter.com/CMMadhyaPradesh/status/1665773073759449088
धार जिले में हुई सड़क दुर्घटना में असमय प्राण गंवाने वाले दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। दुःख की विकट घड़ी में सरकार शोकाकुल परिजनों के साथ खड़ी है।
हमने तय किया है कि दुर्घटना में दिवंगतों के परिजनों को प्रति मृतक 2 लाख की सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
Leave a Reply