(बुन्देली बाबू डेस्क) जबलपुर में कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी के आगमन से पूर्व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह का एक बड़ा बयान सामने आया जिसमें उन्होने कहा कि देश और प्रदेश के नेताओं को झूठ बोलने की बीमारी है।
प्रदेश भाजपा सरकार द्वारा आरंभ की गई लाड़ली बहना योजना के संबंध में पत्रकारों के सवालों का जबाब देते हुए उन्होने कहा कि ऐसा कौन सा वादा है जो शिवराज जी ने पूरा किया हो। उन्होने कहा कि कुछ लोगों को आदतन झूठ बोलने की बीमारी होती है। देश और प्रदेश के नेता झूठ बोलने की इस बीमारी का शिकार है। उन्होने कहा कि भगवान बजरंग बली की तुलना बजरंग दल से करने को लेकर प्रधानमंत्री को देश से माफी मांगनी चाहिए।
उन्होने कहा कि हम हिन्दुत्व को नहीं मानते। हिन्दुत्व कहता है कि जो हमारी बात न मानें उसे उसे डंडे मारो, उसका घर तोड़ दो। उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान केंद्र सरकार पर चुटकी भी ली उन्होने कहा कि वह बजरंग दल के उत्पातियों पर कार्रवाई करने की बजाय बजरंग पूनिया के पीछे पड़ी है। जबलपुर प्रवास के दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा कि हम हिन्दुत्व को नहीं मानते। जो लोग मुझे देशद्रोही कहते हैं वो मुझे गिरफ्तार करके दिखाएं।
अगर गिरफ्तार नहीं कर सकते तो माफी मांगें। उन्होंने कहा कि हिन्दुत्व को मानने वालों का यही एजेंडा है कि जो उनकी बात नहीं माने उसे लाठी से मारो, उसका घर तोड़ दो। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग सोनिया गांधी को तो नोटिस दे रहा है, लेकिन बजरंग बली के नाम पर वोट मांगने वाले पीएम पर वो कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। दिग्विजय सिंह ने नौकरशाही पर हमला करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार दलाल और भ्रष्ट किस्म ऐसे अफसरों की है, जो भाजपा को लाभ पहुंचाना चाहते हैं।
सट्टेबाजी के तार कटनी से जुड़े
दिग्विजय सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश ड्रग, माइनिंग, पीडीएस माफिया का गढ़ बन चुका है। कटनी और दतिया में सट्टेबाजी के अवैध कारोबार तेजी से फल फूल रहा है। यहां के तार दुबई से जुड़े हुए हैं। गुजरात और छत्तीसगढ़ पुलिस के पास इसके पुख्ता सबूत हैं, लेकिन मध्यप्रदेश पुलिस काेई कार्रवाई नहीं कर रही। इससे सत्ता के लोगों और पुलिस की संलिप्तता का संदेश गहरा रहा है। उन्होंने कहा कि महाकोशल की जितनी उपेक्षा भाजपा के शासन काल में हो रही है, उतनी कभी नहीं हुई।
Leave a Reply