रथ दोजः नगर भ्रमण पर निकले जगत के स्वामी, एक माह बनेंगे मेहमान

जगह जगह श्रद्धालुओं नें की रथ यात्रा की अगवानी सैकड़ों लोग शामिल हुए

Rath Doj: Lord of the world set out on a city tour, will be a guest for a month
Rath Doj: Lord of the world set out on a city tour, will be a guest for a month

विपिन शर्मा (देवरीकलाँ) देवरी नगर में गहोई वैश्य समाज द्वारा रथ दोज के अवसर पर कई दशको से निकाली भगवान जगदीश स्वामी की रथ यात्रा, परंपरा अनुसार पूर्व हर्ष एवं उल्लास के साथ नगर के मुख्य मार्गो से निकाली गई जिसमें सैकड़ों गहोई समाज बंधु नगरवासी एवं जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
रथ दोज की इस यात्रा के साथ जगत के स्वामी भगवान जगदीश, भगवान बलदाऊ एवं माता सुभद्रा के साथ एक माह तक देवरी नगर में मेहमान नवाजी कर सुख समृद्धि का आशीष देंगे।

देवरी नगर में प्रतिवर्षानुसार गहोई वैश्य समाज द्वारा रथ दोज के अवसर पर भव्य रथ यात्रा निकाली गई, पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार गहोई वैश्य समाज बंधु सुबह 10 बजे बजरिया स्थित गहोई वैश्य समाज बंधु मंदिर परिसर में एकत्र हुए एवं ढोल नगाड़ों के साथ कतकया घाट स्थित भगवान जगदीश स्वामी मंदिर पहुँचे। विशेष पूजन, हवन एवं अनुष्ठान के उपरांत परंपरा अनुसार श्रद्धालुओं द्वारा भगवान जगदीश, भगवान बलदाऊ एवं माता सुभद्रा से नगरभ्रमण की प्रार्थना की गई। एवं उसके उपरांत जगत के स्वामी भगवान जगदीश बलदाऊ एवं देवी सुभद्रा के साथ रथ में सवार किये गये एवं जयकारों एवं ढोल नगाड़ों के साथ रथ यात्रा का आरंभ किया गया।

इस अवसर पर महिलाओं द्वारा मंगल गीत गाकर अपने आराध्य के प्रति श्रद्धा भाव प्रगट किये गये। भगवान के रथ को खीचने के लिए श्रद्धालुओं में आतुरता व्याप्त रही और लोग रस्से को खीचकर अपनी आस्था का प्रदर्शन करते रहे, इस दौरान अनेक स्थानों पर श्रद्धालुओं द्वारा रथ की भगवान की आगवानी कर उन्हे, नये पान, बताशे, मिश्री एवं मालपुयें का भोग लगाया एवं परिवार की समृद्धि के लिए प्रार्थना की।

रथ यात्रा सुभाष वार्ड से मुख्य मार्ग से होकर निर्धारित रूट से भ्रमण करती हुई बड़ेरिया
तिराहा एवं नगरपालिका चौराहा से होकर बजरिया स्थित गहोई वैश्य समाज मंदिर परिसर में समाप्त हुई। जिसमें शामिल लोगों ने भगवान जगन्नाथ स्वामी के जयकारे लगाये विशेष पूजन एवं आरती के उपरांत भगवान को मंदिर में विराजमान किया गया और रथ यात्रा का समापन हुआ।

नये पान से हुआ स्वागत एक माह नगर भ्रमण करेंगे

प्राचीन मान्यताओं के अनुसार जगत के स्वामी भगवान जगदीश असाढ़ रथ दोज को अपने भाई बलदाऊ एवं बहिन सुभद्रा के साथ अपने का नगर भ्रमण करते है। उन्ही मान्यताओं के अनुसार देवरी नगर में कई दशकों से गहोई वैश्य समाज द्वारा रथ यात्रा का आयोजन किया जाता है। जिसमें पूर्व मान्यताओं के अनुसार भगवान एक माह तक देवरी नगर में भ्रमण करते है और श्रद्धालुओं के आवास पर पहुँचकर उन्हे कृतार्थ करते है।

रथ दोज यात्रा के दौरान भगवान को पान के नये पत्तों के समर्पण के साथ ही क्षेत्र में नये पान पत्तों का सेवन आरंभ हो जाता है। कई दशकों से चली आ रही इन परंपराओं को मानकर आस्थावान रथ दोज से पूर्व नये पानों का सेवन नही करते है।

जनप्रतिनिधियों ने की रथ यात्रा की आगवानी

गहोई वैश्य समाज द्वारा आयोजित भगवान जगदीश की रथ यात्रा की जनप्रतिनिधियों द्वारा आगवानी की गई स्थानीय खेरापति मठ तिराहे पर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति नेहा अलकेश जैन द्वारा रथ यात्रा की आगवानी कर भगवान की पूजा अर्चना कर देवरी नगर की समृद्धि की प्रार्थना की गई।

वही स्थानीय नगरपालिका तिराहे पर क्षेत्रीय विधायक एवं नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा भगवान की आगवानी कर भव्य स्वागत किया गया। क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव ने इस अवसर पर भगवान की पूजा अर्चना की एवं रथ खीचकर आस्था प्रगट की कार्यक्रम में गहोई वैश्य पंचायत अध्यक्ष विनोद गुप्ता, ब्रदी प्रसाद बृजपुरिया, मुहत्तमकार, मनीष बड़ेरिया, संजय बृजपुरिया, आशीष रावत, दीपक चौदहा, अमित कटारे, अनूप कटारे, मनोहर बृजपुरिया, संजय, बृजपुरिया, गुड्डन रावत, पारस बृजपुरिया, संदर्भ बृजपुरिया, संजय गुप्ता, संदीप बड़ेरिया, अजय हूंका, लक्ष्मी नारायण बड़ेरिया, सौरभ राजा गुप्ता, गौरव पाड़े, अनंतराम रजक, डीपी रिछारिया सहित सैकड़ों गहोई बंधु एवं श्रद्धालु उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*