देवरी थाने में 5 दिन में नेशनल हाईवे 44 पर 4 हिट एण्ड रन के मामले

सोमवार-मंगलवार दरम्यानी रात्रि अज्ञात डंफर की टक्कर से ट्रक चालक गंभीर

4 hit and run cases on National Highway 44 in Deori police station in 5 days
4 hit and run cases on National Highway 44 in Deori police station in 5 days

(देवरीकलाँ) देवरी थाना अंतर्गत विगत 5 दिवस में राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर 4 हिट के मामले सामने आये जिनमें 2 युवतियो की मौत हो गई एवं 4 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए है।

विगत सोमवार एवं मंगलवार की दरम्यानी रात्रि में थाना अंतर्गत ग्राम चीमाढाना के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रप्तार अज्ञात डंफर ने ट्रक को टक्कर मार दी जिसमें ट्रक के परखच्चे उड़ गये और ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे पुलिस की डॉयल 100 सेवा द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया एवं सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र देवरी में भर्ती कराया गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में जिला चिकित्सालय रिफर किया गया है। वही दुर्घटना के बाद डंफर चालक वाहन सहित फरार हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार एवं मंगलवार की दरम्यानी रात्रि देवरी थाना अंतर्गत ग्राम चीमाढाना के समीप रात्रि नेशनल हाईवे पर लगभग 1 बजे ट्रक क्रमांक एच आर 38 टी 5410 माल भरकर सागर से नरसिंहपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान अज्ञात डंफर ने तेज और लापरवाही पूर्वक चालन कर उसे टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गये और ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल होकर ट्रक में फँस गया। राहगीरों द्वारा घटना की सूचना डॉयल 100 सेवा को दी गई जिसके बाद पहुँची देवरी थाने की डॉयल 100 द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद उसे ट्रक से बाहर निकाला गया। एवं सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र देवरी में भर्ती कराया गया घटना में बेसुध चालक के सिर पैर हाथ सहित अन्य स्थानों पर गंभीर चोटे आई जिसकी शिनाख्त गोपाल पिता शिवपाल सिंह के रूप
में बताई गई है।

ट्रक में चालक अकेला होने के चलते देवरी थाना प्रभारी श्रीमति उपमा सिंह द्वारा गंभीर घायल चालक के उपचार के लिए देवरी थाने के आरक्षक को जिला चिकित्सालय भेजा गया है। चिकित्सक के अनुसार चालक के सिर में गंभीर चोटों के चलते उसे त्वरित सर्जरी की आवश्यकता है। मामले में पुलिस द्वारा प्रकरण संज्ञान में लेकर डंफर का सुराग लगाने के प्रयास आरंभ किये गये है।

5 दिनो में हिट एण्ड रन के 4 मामले सामने आये

राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर अज्ञात वाहनों के हो रही दुर्घटनाओं के मामले लगातार सामने आ रहे है। विगत 5 दिवस में देवरी थाना अंतर्गत ग्राम छीर एवं चीमाढाना में हुई 4 सड़क दुर्घटनाओं में 2 युवतियों की मौत हो गई एवं 5 लोग घायल हो गये। सभी मामलों में दुर्घटना कारित करने के बाद वाहन चालक वाहन सहित फरार हो गये उक्त मामलों में पुलिस द्वारा खोजबीन की जा रही है।

विगत 15 जून रात्रि में छीर वायपास पर अज्ञात ट्रक ने बाईक सवार ग्राम छिंदली निवासी शिवनारायण पिता महादेव साहू 45 वर्ष एवं छोटेलाल पिता हल्ले हरिजन 40 वर्ष को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हे जिला चिकित्सालय रिफर किया गया है।

16 जून में दोपहर लगभग 2 बजे छीर वायपास पर सागर से बरमान जा रहे बाईक को अज्ञात कंटेनर ने टक्कर मार दी जिसमें बाईक पर सवार सगी बहनों प्रियंका चढ़ार एवं पद्मा चढ़ार की मौत हो गई एवं चालक संतोष चढ़ार निवासी तिलकगंज वार्ड सागर घायल हो गया। घटना के बाद कंटेनर फरार हो गया।

विगत 18 जून को दोपहर 1 बजे थाना अंतर्गत ग्राम चीमाढाना के समीप नेशनल हाईवे पर अज्ञात कार ने देवरी की ओर आ रहे बाईक सवार रामकिशोर पिता सीताराम यादव उम्र 40 वर्ष निवासी पड़रई बुजुर्ग को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए 108 सेवा द्वारा जिला चिकित्सालय रिफर किया गया था।

19 एवं 20 जून की रात्रि अज्ञात डंफर की टक्कर से ट्रक के परखच्चे उड़े चालक गंभीर, डंफर चालक मौके से वाहन सहित फरार हुआ।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*